भारत की इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट में तूफान ला देने वाला नया खिलाड़ी आ गया है! Ather एनर्जी ने अपने Rizta सीरीज के नए मॉडल Rizta S 3.7kWh को लॉन्च कर दिया है। यह स्कूटर 159km की शानदार रेंज और ₹1.37 लाख की किफायती कीमत के साथ ओला S1 और TVS iQube जैसे बड़े स्कूटर को सीधी चुनौती दे रहा है। तो आइये जानते है इसके बारे में अच्छे से।

Read More – Commercial Electric Trucks in India – How Viable Are They in 2025?

Read More – Top 5 new 5G Smartphones under 10,000 in 2025 with excellent features

रेंज और बैटरी

इसके रेंज की बात करे तो Ather का यह नया वेरिएंट 3.7kWh की बड़ी बैटरी पैक के साथ आता है जो पहले सिर्फ Rizta Z मॉडल में ही मौजूद था। कंपनी का दावा है कि यह सिंगल चार्ज पर 159km तक चल सकता है – यानी दिल्ली से जयपुर का आधा रास्ता बिना चार्ज किए!

स्टोरेज और कम्फर्ट

इस स्कूटर की सबसे बड़ी खूबी है इसका 34 लीटर का विशाल अंडरसीट स्टोरेज – जिसमें दो हेलमेट आसानी से समा जाएंगे। अगर आपको और जगह चाहिए, तो ऑप्शनल 22 लीटर के फ्रंक (Frunk) से स्टोरेज क्षमता बढ़ाई जा सकती है।

Ather Rizta S Now Available With 3.7 kWh Battery - GaadiFy

टेक्नोलॉजी और सेफ्टी

कीमत

अगर बात करे इसके कीमत की तो एथर Rizta S की एक्स-शोरूम कीमत ₹1.37 लाख रखी गई है। यह कीमत बिना किसी सब्सिडी या राज्य सरकार के इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) इंसेंटिव के है। अगर आप ज्यादा रेंज (159 km) चाहते हैं, तो Rizta S बेहतर विकल्प है, लेकिन अगर आपका बजट कम है और रोजमर्रा की जरूरतों के लिए ~120-130 km रेंज काफी है, तो Rizta Z भी एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है।