लोगों को जब बहुत ज्यादा पैसों की जरूरत होती है तो वो पर्सनल लोन लेते हैं। पर्सनल लोन लेना काफी आसान होता ही, क्योंकि इस लोन को लेने के लिए किसी भी चीज को गिरवीं नहीं रखना पड़ता है। हालांकि लोन लेने से पहले कुछ जरूरी बातों को ध्यान रखना जरूरी है। आइए आपको कुछ जरूरी टिप्स के बारे में बताते हैं।

जरूरत पडने पर लोन लें

लोन लेने पर हर महीने ईएमआई (EMI) देनी पड़ती है। ऐसे में लोन लेने से पहले खुद की फाइनेंशियल स्थिति के बारे में जान लेना चाहिए। ताकि आप प[अपनी ईएमआई (EMI) को समय से भर सकें। अगर ईएमआई नहीं दे पाए तो क्रेडिट स्कोर पर असर पड़ेगा।

इसे भी पढ़ें- Paresh Rawal Says Yes to Hera Pheri 3 – Here’s What Convinced Him Shooting Begins Soon

सभी चीजों को ध्यान से देखें

आज के समय कर्जदारों बहुत अच्छे ऑफर देते हैं, पर जरूरी नहीं है कि सारे ऑफर अच्छे हों। लोन लेने से पहले इंटरेस्ट रेट, प्रोसेसिंग फीस, रीपेमेंट टर्म्स और हिडन चार्जेस आदि चीजों को जरूर जान लें।

कम ब्याज दर वाले लोन को चुनें

पर्सनल लोन लेते समय ब्याज दर को जरूर जान लें। ज्यादा ब्याज दर से आपके लोन की लागत पर असर पड़ सकता है। हालांकि क्रेडिट स्कोर और फाइनेंशियल प्रोफाइल के लोगों को कम ब्याज दर पर लोन मिल सकता है।

एलिजिबिलिटी को जरूर जान लें

पर्सनल लोन लेते समय इस बात पर जरूर ध्यान दें कि आपकी आय और क्रेडिट स्कोर कर्जदाता के अनुसार है कि नहीं। जाहिर है कि आय और क्रेडिट स्कोर जितना अच्छा होगा लोन उतनी ही सरलता से मिल सकता है और अच्छी शर्तें हो सकती हैं।

बेहतर रखें अपना क्रेडिट स्कोर

लोन लेने वालों को अपना क्रेडिट स्कोर बेहतर रखना जरूरी है। अगर क्रेडिट स्कोर 750 से ज्यादा है तो आपको लोन जल्द से आसानी से मिल सकता है। अगर क्रेडिट स्कोर कम हो तो लोन लेने में मुश्किल हो सकती है।

इसे भी पढ़ें- Tecno Spark Go 2 Now Available for Rs 6,999 in India

हिडन चार्जेस को जरूर देखें

लोन लेते समय प्रोसेसिंग फीस, प्री-पेमेंट चार्ज, लेट पेमेंट पेनल्टी  आदि चीजों पर ध्यान देना चाहिए। इनकी वजह से EMI पर प्रभाव पड़ता है।

प्री-पेमेंट चार्जेस के बारे में जान लें

अगर आप चाहते हैं कि जल्दी लोन चुका दें तो यह जान लें कि कर्जदाता बिना किसी अतिरिक्त चार्ज के समय से पहले लोन चूका सकते हैं। दरअसल कई बार जल्दी लोन चुकाने पर पेनल्टी लग जाती है।

EMI को समय पर चुकाएं

लोन लेने के बाद हर महीने EMI समय पर भरें। अगर ऐसा नहीं किया तो पेनल्टी लग जाएगी और साथ ही क्रेडिट स्कोर पर बुरा असर पड़ेगा।

कम अवधि के लिए लोन लें

लंबी अवधि में EMI की रकम कम होती है, लेकिन ब्याज ज्यादा लगता है। हालांकि अगर आप ज्यादा ईएमआई दे सकते हैं तो कम अवधि वाला लोन लें। इसकी वजह से लोन जल्दी खत्म हो जाएगा।