Jio Recharge Plan:  अगर आप जियो यूजर हैं और कॉलिंग प्लान की तलाश में हैं, तो खुश हो जाइए। क्योंकि, रिलायंस जियो ने अपने करोड़ों यूजर्स के लिए दो नए प्लान लॉन्च किए हैं, जिनमें यूजर्स सिर्फ अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ उठा पाएंगे। इसके साथ ही इन प्लान में यूजर्स को फ्री एसएमएस की सुविधा भी मिलेगी। जियो के इन नए प्लान की कीमत सिर्फ 448 रुपये और 1,748 रुपये है। किफायती कीमत में लॉन्च किए गए इन प्लान की वैलिडिटी 84 दिन और 336 दिन यानी पूरे साल की होगी। ऐसे में यूजर्स को पूरे साल रिचार्ज कराने के झंझट से राहत मिलेगी।

जियो का 448 रुपये वाला प्लान

रिलायंस जियो के इस 448 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को 84 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी। यूजर्स 84 दिनों तक किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ उठा पाएंगे। इसके साथ ही इस प्लान में यूजर्स को फ्री 1000 एसएमएस की सुविधा भी मिलेगी। इसके अलावा यूजर्स को इस प्लान में जियो सिनेमा और जियो टीवी का भी फ्री एक्सेस मिलेगा।

जियो का 1748 रुपये वाला प्लान

रिलायंस जियो के इस 1748 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को 336 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी। 336 दिनों यानी 11 महीने तक यूजर्स किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ उठा सकेंगे। साथ ही इस प्लान में यूजर्स को फ्री 3600 एसएमएस की सुविधा भी मिलेगी। इसके अलावा यूजर्स को इस प्लान में जियोसिनेमा, जियोटीवी और जियोक्लाउड का भी फ्री एक्सेस मिलेगा।

किसके लिए है बेस्ट ऑप्शन

रिलायंस जियो के ये दोनों प्लान उन यूजर्स के लिए बेस्ट ऑप्शन हैं जिन्हें डेटा की जरूरत नहीं है। या फिर ये प्लान उन यूजर्स के लिए भी अच्छा ऑप्शन हो सकता है जो दो नंबर इस्तेमाल करते हैं। इन प्लान को लेने के बाद यूजर्स को एक साल तक रिचार्ज नहीं कराना पड़ेगा।