India Attack on Pakistan: ऑपरेशन सिंदूर (operation sindoor) के तहत भारतीय सेना (indian force) ने पाकिस्तान में डेरा जमाए बैठे आतंकियों को सबक सिखा दिया. भारत की एयर स्ट्राइक (air strike) में लगभग 90 आतंकियों को मिट्टी में मिला दिया. इसके बाद भारतीय सेना (indian force) दी देशभर में वाह-वाही हो रही है. कभी सर्जिकल स्ट्राइक पर सबूत मांगने वाले दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल (arvind kejriwal) ने ऑपरेशन सिंदूर पर बड़ा बयान दिया है.
आप संयोजक और पार्टी के सर्वेसर्वा अरविंद केजरीवाल ने सेना की बहादुरी की तारीफ में जमकर कसीदे पढ़े हैं. इस बार अरविंद केजरीवाल का रुख काफी बदला-बदला नजर आया है. उन्होंने क्या कुछ कहा है, नीचे आर्टिकल में जान सकते हैं.
ऑपरेशन सिंदूर पर केजरीवाल का बड़ा बयान
पहले की गई सर्जिकल स्ट्राइक (surgical strike) पर सवाल उठाने वाले अरविंद केजरीवाल (arvind kejriwal) का इस बार रुख काफी बदला हुआ नजर आ रहा है. उन्होंने भारतीय सेना (indian force) के इस ऑपरेशन पर पीठ भी थपथपाई है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट लिखकर सेना की तारीफ में कसीदे पढ़े हैं. उन्होंने पोस्ट लिखकर कहा कि हमें अपने वीर जवानों पर गर्व पर है.
आतंकवाद के खिलाफ इस लड़ाी में 140 करोड़ भारतवासी सेना के साथ खड़े हैं. भारतीय सेना का साहस, हर देशवासी का विश्वास है. हम सब साथ हैं. आतंकवाद के खिलाफ एकजुट हैं. जय हिंद, जय भारत.
पहले मांगे थे सबूत
जानकारी के लिए बता दें कि पहले हुई सर्जिकल स्ट्राइक (surgical strike) के बाद पर उस समय बतौर सीएम रहते सबूत मांग लिया था. केजरीवाल ने लिखा था कि विदेशी मीडिया पाकिस्तान के दावे को सही ठहरा रही है. अपने संदेश में दिल्ली के सीएम ने कहा था कि ऐसी खबरों को देखकर मेरा खोल रहा है.
तब तीन मिनट का वीडियो जारी कर कहा था कि पीएम के साथ मेरे 100 मतभेद हो सकते हैं, लेकिन पाकिस्तान के खिलाप उनके रुख को सैल्यूट करता हूं. सेना से सबूत मांगने के बाद केजरीवाल को खूब ट्रोल किया गया था.
एलओसी पर पाकिस्तान की गोलीबारी
ऑपरेशन सिंदूर से तिलमिलाई पाकिस्तानी सेना ने एलओसी पर से गोलीबारी शुरू कर दी है. पाक सेना ने कायरता दिखाते हुए 3 आम नागरिकों को निशाना बनाया, जिनकी गोलीबारी में मौत हो गई. हालांकि, भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब देते हुए उसे काफी पीछे धकेल दिया है. एलओसी पर अभी भी हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं. पाकिस्तान की गीदड़भभकी अभी भी जारी है.
