नई दिल्ली: IPL 2025 का रोमांच अपने चरम पर है और पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने आखिरकार बल्ले से जोरदार वापसी कर दी है। चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने 72 रनों की शानदार पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई। उनकी यह पारी ना सिर्फ मैच विनिंग रही, बल्कि उन्होंने एक बार फिर से यह साबित किया कि वह क्यों करोड़ों में बिके थे।

मैच में चमके, लेकिन जुर्माना खा गए अय्यर!

जहां एक ओर पंजाब किंग्स ने ये मुकाबला 4 विकेट से अपने नाम किया, वहीं मैच खत्म होते ही कप्तान अय्यर को BCCI की ओर से एक बड़ा झटका भी झेलना पड़ा। दरअसल, उनकी टीम स्लो ओवर रेट का शिकार हो गई थी। टीम ने तय समय से करीब 2 ओवर देरी से गेंदबाजी पूरी की, जिसकी वजह से श्रेयस अय्यर पर ₹12 लाख का जुर्माना लगाया गया।

BCCI की ओर से जारी बयान के अनुसार, ये इस सीजन अय्यर की पहली गलती थी, इसलिए सिर्फ ₹12 लाख का फाइन लगा। नियम 2.22 के तहत पहली बार स्लो ओवर रेट पर यही सज़ा दी जाती है। अगर आगे फिर यही गलती होती है, तो सज़ा और सख्त हो सकती है।

ऑरेंज कैप की रेस में फिर दिखा अय्यर का नाम

श्रेयस अय्यर ने अब तक IPL 2025 में कुल 10 मुकाबले खेले हैं और 51.42 की औसत से 360 रन बनाए हैं। खास बात ये रही कि उन्होंने चार अर्धशतक लगाए हैं और उनका स्ट्राइक रेट 180+ का रहा है। इस सीजन में उनकी सबसे बड़ी पारी नाबाद 97 रन की रही है।

इतना ही नहीं, अय्यर ने अपनी कंसिस्टेंसी के दम पर ऑरेंज कैप की टॉप 10 लिस्ट में भी जगह बना ली है। बता दें कि IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने श्रेयस को ₹26.75 करोड़ की मोटी रकम में खरीदा था, और अब वह उस भरोसे पर खरे उतरते नजर आ रहे हैं।