नई दिल्ली: आईपीएल 2025 का 49वां मुकाबला एक जबरदस्त टक्कर लेकर आ रहा है, जहां चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और पंजाब किंग्स (PBKS) आमने-सामने होंगी। यह मैच चेन्नई के घर, एमए चिदंबरम स्टेडियम यानी “चेपॉक” में खेला जाएगा, जहां का माहौल हमेशा ही होम टीम के पक्ष में रहता है।
चेन्नई इस बार प्लेऑफ की दौड़ से लगभग बाहर हो चुकी है। 9 मैचों में सिर्फ 2 जीत और 4 पॉइंट के साथ टीम पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे 10वें स्थान पर है। दूसरी तरफ, पंजाब किंग्स ने 9 में से 5 मुकाबले जीते हैं और फिलहाल 10 अंकों के साथ 5वें स्थान पर काबिज है।
अगर पंजाब यह मैच जीतता है तो उसके 13 पॉइंट हो जाएंगे, जिससे टीम टॉप-4 में एंट्री ले सकती है। वहीं, धोनी की कप्तानी वाली CSK चाहे प्लेऑफ की रेस में न सही, लेकिन अपने घरेलू दर्शकों को जीत का तोहफा देकर सीजन की इज्जत जरूर बचाना चाहेगी।
हेड टू हेड रिकॉर्ड में मामूली बढ़त CSK के नाम
CSK और PBKS के बीच आईपीएल में अब तक कुल 31 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें से 16 मैचों में चेन्नई ने जीत हासिल की है, जबकि पंजाब 15 बार विजयी रहा है। हालांकि अगर हालिया फॉर्म की बात करें, तो पंजाब ने पिछले 5 मैचों में 4 बार चेन्नई को हराया है। यानी हाल फिलहाल पंजाब का पलड़ा भारी रहा है।
CSK स्क्वॉड: कप्तान एमएस धोनी, डेवोन कॉनवे, राहुल त्रिपाठी, रचिन रवींद्र, रविचंद्रन अश्विन, सैम करन, रवींद्र जडेजा, डेवाल्ड ब्रेविस, शिवम दुबे, खलील अहमद, मुकेश चौधरी, नूर अहमद, मथीशा पथिराना।
PBKS स्क्वॉड: कप्तान श्रेयस अय्यर, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, हरप्रीत बरार, प्रियांश आर्या, मार्को जानसन, लॉकी फर्ग्यूसन, जोश इंग्लिस, अजमतुल्लाह उमरजई।
मैच पर क्या रहेगा असर?
चेन्नई को अपने होम ग्राउंड का फायदा मिल सकता है, लेकिन टीम की मौजूदा फॉर्म चिंता का विषय है। पंजाब का मिडिल ऑर्डर और गेंदबाजी इस समय लय में है। इस मैच का नतीजा पंजाब की टॉप-4 की दावेदारी को सीधे तौर पर प्रभावित कर सकता है।
IPL 2025 का ये मुकाबला भले ही चेन्नई के लिए प्लेऑफ की उम्मीद लेकर न आए, लेकिन घरेलू मैदान पर फैंस के सामने खेलना हमेशा खास होता है। पंजाब के लिए ये “करो या मरो” जैसा मैच है और जीत उसे टॉप-4 में पहुंचा सकती है। दोनों टीमें अपनी रणनीति के साथ मैदान पर उतरेंगी, अब देखना दिलचस्प होगा कि किसका पलड़ा भारी पड़ता है।
