नई दिल्ली: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के रेपो रेट में बड़ा बदलाव हुआ है। भारतीय रिजर्व बैंक ने रेपो रेट 0.25% घटाकर 6% कर दिया है, जो पहले 6.50% था। आने वाले दिनों में लोन सस्ते हो सकते हैं, जिससे आपकी EMI भी कम हो जाएगी। RBI गवर्नर संजय मल्होत्रा ने आज 9 अप्रैल को सुबह 10 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी।
रेपो रेट कहते हैं
आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति की बैठक 7 अप्रैल को शुरू हुई थी, जो आज समाप्त हो गई है। आपको बता दें कि आरबीआई की बैठक आमतौर पर हर दो महीने में होती है। इससे पहले फरवरी में ब्याज दर में कटौती की गई थी। फरवरी की बैठक में ब्याज दरें 6.5% से घटाकर 6.25% कर दी गई थीं, जो करीब 5 साल बाद किया गया था। इससे पहले भी चालू वित्त वर्ष यानी 2024-25 की आखिरी बैठक में आरबीआई ने ब्याज दरों में 0.25% की कटौती की थी। अगर आप नहीं जानते कि रेपो रेट क्या होता है तो आपको बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक जिस ब्याज दर पर बैंकों को लोन देता है उसे रेपो रेट कहते हैं।
EMI पर कोई असर नहीं पड़ेगा
इसलिए रेपो रेट में कमी होने से बैंक को कम ब्याज पर लोन मिलेगा और बैंकों का लोन सस्ता हो जाएगा तो इसका सीधा फायदा ग्राहकों को मिलेगा। आज से भारत पर ट्रंप का 26% टैरिफ लागू हो रहा है और ऐसे में मौद्रिक नीति समिति की यह बैठक काफी अहम मानी जा रही है। आपको बता दें कि इस समिति में 6 सदस्य हैं, जिनमें 3 आरबीआई से हैं और बाकी केंद्र सरकार द्वारा नियुक्त किए गए हैं। अगर आप रेपो रेट में कटौती के बाद बैंक से लोन लेने जा रहे हैं तो आपको इसका फायदा मिलेगा। लेकिन अगर आपने पहले से ही फिक्स्ड रेट पर होम लोन ले रखा है तो इस फैसले के बाद भी आपकी EMI पर कोई असर नहीं पड़ेगा।
ये भी पढ़ें: प्रधानमंत्री कौन बनेगा आने वाले समय में, PM ने खोला उस खुशनसीब का नाम, लोग हुए हैरान!










