MI vs RCB: इंडियन प्रीमियर लीग (indian premier league) यानी आईपीएल (ipl) की गूंज देश और विदेशों में खूब सुनाई दे रही है, जिसे लेकर खिलाड़ियों के चेहरे पर काफी उत्साह नजर आ रहा है. क्रिकेट फैंस आईपीएल (ipl) का मजा स्टेडियम के अलावा टेलीविजन और मोबाइल पर भी खूब ले रहे हैं. मुंबई इंडियंस (mumbai indians) के कप्तान रोहित शर्मा (rohit sharma) इन दिनों काफी चर्चा का विषय बने हुए हैं.
वैसे भी उनका इस बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. नेट प्रैक्टिस के दौरान रोहित शर्मा (rohit sharma) लड़खड़ाते हुए नजर आ रहे हैं. हालांकि, उन्हें मैच से बाहर नहीं किया गया है. जल्द ही रिकवर होकर रोहित शर्मा (rohit sharma) प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हैं. प्रैक्टिस के समय चोटिल होने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं.
Read More: Muskan Rastogi Pregnant: पति की हत्यारी मुस्कान निकली प्रेग्नेंट, जानिए गर्भ में पल रहा किसका बच्चा?
रोहित शर्मा हुए थे चोटिल
मैच से पहले नेट प्रैक्टिस के दौरान रोहित शर्मा (rohit sharma) चोटिल हो गए थे. हालांकि, चोट ज्यादा गंभीर नहीं थी, लेकिन एहतियात के तौर पर उन्हें मैच से आराम दिया गया था. अब वह प्लेइंग इलेवन में वापस आ गए, लेकिन उनकी एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. आप वीडियो में देख सकते हैं कि तूफानी गेंदबाज के खिलाफ नेट में प्रैक्टिस कर रहे हैं.
Rohit Sharma 100 M six in Nets today.🔥🥶 pic.twitter.com/xUzAiqxt9k
— Mayank. (@PrimeKohlii) April 6, 2025
इस नेट प्रैक्टिस में दो गेंद दिखाई दे रही हैं और दोनों पर रोहित शर्मा खेलते नजर आ रहे हैं. रोहित शर्मा लड़खड़ाते हुए विकेट छोड़कर साइड से निकलते दिख रहे हैं. लंगलड़ाते हुए चलते देखकर हर कोई हैरान है. वैसे भी रोहित शर्मा (rohit sharma) इस सीजन में वह बुरी तरह से फ्लॉप रहे हैं. रोहित कोई खास प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं.
रोहित शर्मा लगातार हो रहे फ्लॉप
इंडियन प्रीमियर लीग (indian premier league) के इस सेशन में रोहित शर्मा (rohit sharma) अभी तक बुरी तरह से फ्लॉप रहे हैं. मुंबई भी अभी तक कोई खास कमाल नहीं कर पाई है, जिसे 4 में 3 मैचों में हार का मुंह देखना पड़ा है. अंक तालिका की बात करें तो टीम 8वें स्थान पर है. इसके साथ ही 5 बार की चैंपियंस हार्दिक पांड्या (hardik pandya) की कप्तानी में प्रभावित करने में अब तक असफल रहे हैं.
Read More: Vivo T4X 5G: Flat Rs 4,000 Off + No Cost EMI & More Offers Live Now on Flipkart – Grab the Deal Today.
Read More: “धोनी अभी भी खतरनाक… रिकी पोंटिंग ने माही की विकेटकीपिंग और सन्यास पर दिया बड़ा बयान










