नई दिल्लीः भारत में पेट्रोल-डीजल के दाम निरंतर आसमान पर होने से इलेक्ट्रिक व सीएनजी वाहनों (electric cng Vehicles) की डिमांड बढ़ी हुई चल रही है. ऐसे में ऑटो कंपनियां (Automobile Company) भी इलेक्ट्रिक वाहनों के उत्पादन पर ध्यान केंद्रित कर रही हैं. क्या आपको पता है कि होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक स्कूटर (Honda Activa Electric Scooter) भी लोगों के मन में भा रहा है. कंपनी ने इसकी डिलीवरी भी शुरू कर दी है.

इस स्कूटर को लोगों के बीच काफी पसंद किया जा सकता है. अभी इसकी डिलीवरी बेंगलुरु में ही शुरू हो सकी है, जो धीरे-धीरे अन्य शहरों और कस्बों में भी पहुंच जाएगा. यह आपके लिए एक बढ़िया विकल्प हो सकता है, जो किसी बढ़िया ऑफर की तरह होगा. इसकी कीमत भी आम लोगों के बीच में है. होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक (Honda Activa Electric) खरीदना चाहते हैं तो पहले इससे जुड़ी जरूरी डिटेल नीचे आर्टिकल में जान सकते हैं.

Read More: Bhojpuri Video: पवन सिंह और दर्शन की जोड़ी ने मचाया गर्दा, आहो राजा गाने पर तोड़ डाले सब रिकॉर्ड

Read More: Video: बंदूक चलेगी गाने पर सपना चौधरी ने डांस से तोड़ डाले सब रिकॉर्ड, खूब बरसे नोट

होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक स्कूटर का प्राइस

मार्केट में तहलका मचा रहा होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक (Honda Activa Electric) को बजट में खरीद सकते हैं. इसकी शुरुआती कीमत 1.17 लाख रुपये है. बेंगलुरु में ऑन रोड कीमत की बात करें तो लगभग 1.25 लाख रुपये तक निर्धारित है. इसके दूसरे एक्टिवा e RoadSync Duo की एक्स कीमत 1.52 लाख रुपये है, यह ऑन रोड होने तक लगभग 1.60 लाख रुपये तक निर्धारित है.

इसके लिए अलग से सब्सक्रिप्शन स्वैपिंग प्लान खरीदने की जरूरत होगी. यह 2000 रुपये का मिलेगा. GST मिलाकर यह करीब 2300 रुपये तक हो जाएगा. सबसे खास बात की स्कूटर में 2 बैटरी पैक मिलेंगे. मिलेंगी और चार्जिंग पॉइंट से महीने में 12 बार बैटरी को स्वाइप यानी बदलने का काम कर सकते हैं.

कितनी रेंज दे रहा स्कूटर?

होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक स्कूटर (Honda Activa Electric Scooter) की रेंज की बात करें तो 102 किलोमीटर देने में सक्षम है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह स्कूटर रियल लाइफ कंडिशन में सिर्फ 55 से 58 किमी तक ही चल रहा है. रियल लाइफ रेंज को 60 किमी भी मान लिया जाए तो खरीदारों को यह पेट्रोल मॉल से महंगा पड़ रहा है.

वहीं, अगर प्लान की बात करें तो 12 बार बैटरी बदलते हैं तो यह आपको स्कूटर 60×12 यानी स्कूटर को महीने भर में 720 की रेंज आराम से मिल जाएगी. ग्राहकों को इसके लिए 2300 रुपये तक खर्च करने की जरूरत पड़ेगी. एक किमी की रनिंग कॉस्ट 3.15 रुपये रह जाएगी.

Read More: Best Tecno Mobiles Under ₹8,000 in 2025 with Big Display & Long Battery Life.

Read More: Nokia 2760 Flip Set to Launch Soon: Everything You Need to Know