Dance Video: सपना चौधरी (sapan choudhary) बहुत ही कमाल की डांसर मानी जाती हैं, जिन्होंने हरियाणवी इंडस्ट्री (haryanvi industry) में अपनी अलग पहचान बनाई है. वे जब मंच पर पहुंचती हैं तो फैंस अपने आप भी इकट्ठे हो जाते हैं, जिनका कोई तोड़ नहीं है. सपना चौधरी (sapan choudhary) को देखने के लिए लोगों की लाइन लग जाती है, इतना ही नहीं बेकाबू भीड़ में गदर ठुमके मचाती नजर आती हैं.
उनकी लोकप्रियता का अंदाजा वायरल हो रहे वीडियो से ही लगा सकते हैं जिनका कोई तोड़ नहीं है. आप देख सकते हैं कि सपना चौधरी (sapan choudhary) का एक और डांस वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे कूद-कूदकर बवाल लटके-झटके दिखाने का काम कर रही हैं. आप देख सकते हैं कि सपना चौधरी (sapan choudhary) पीले सूट में एकदम क्यूट चमक रही हैं जिनका कोई तोड़ नहीं है. कुछ लोग तो उनके साथ नाचने को मजबूर हो रहे हैं.
Read More: Salary increased by 24%! Now MPs will get Rs 1.24 lakh per month.
Read More: Calculation of tax is easy in the new income tax regime, know details her.e
सपना चौधरी ने मचाया धमाल
हरियाणवी इंडस्ट्री (haryanvi industry) में नाम रोशन करने वाली सपना चौधरी (sapan choudhary) किसी परिचय की मोहताज नहीं है, जिनके डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. क्वीन बंदूक चलेगी गाने पर धमाका मचाती नजर आ रही हैं. आप देख सकते हैं कि सपना चौधरी (sapan choudhary) कूद-कूदकर फाड़ू डांस से सबका दिल जीतने का काम कर रही हैं.
इस वीडियो को सोनोटेक रागिनी चैनल पर अपलोड किया गया है, जिनके चाहने वाले आपको हर जगह मिल जाएंगे. यह वीडियो ज्यादा देर का नहीं, बल्कि 4 मिनट 32 सेकेंड का बताया जा रहा है, जिसे देखकर फैंस का दिल धड़क रहा है. इतना ही नहीं लोग कमेंट और लाइक भी कर रहे हैं.
बार-बार देखा जा रहा वीडियो
इस गाने पर डांस वीडियो को अलग-अलग चैनल पर अपलोड किया गया है. अभी तक 13 मिलियन लोग ऐसे हैं जो कमेंट कर चुके हैं. वीडियो 1 साल पहले ही इस चैनल पर शेयर हुआ है. लगभग 45 हजार से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं. अभी तक इस वीडियो पर 404 लोग कमेंट भी कर चुके हैं. सपना चौधरी (sapan choudhary) बिग बॉस के मंच पर भी पहुंचकर अपनी अलग छाप छोड़ चुकी हैं, जिनका कोई तोड़ नहीं है.
Read More: Reliance Digital: iPhone 15 at 14% Discount, Know How to Get This Deal.
Read More: Post office is running this grand scheme for senior citizens, know the benefits.










