नई दिल्लीः इंडियन प्रीमियर लीग (Indian premier league) यानी क्रिकेट महाकुंभ की गूंज देश और दुनिया में देखने को मिल रही है. ऐसे में कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जो चोट से भी जूझ रहे हैं. आज हम आपको राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन (sanju samson) के बारे में बताने जा रहे हैं. संजू सैमसन (sanju samson) इन दिनों तर्जनी चोटिल उंगली दिखाएंगे, जिसके लिए बेंगलुरु के लिए रवाना भी हो गए हैं.
संजू सैमसन (sanju samson) अचानक राजस्थान रॉयल्स टीम छोड़कर चले गए जो सुर्खियों का विषय बने हुए हैं. आईपीएल (ipl) के पहले सप्ताह में यह घटना घटित हुई, जो टीम के लिए किसी बड़े झटके की तरह मानी जा रही है. उंगली में चोट की वजह से वैसे भी इमपैक्ट प्लेयर के रूप में खेलते नजर आ रहे हैं. इससे टीम को उनकी कमी पूरी तरह से खल रही है. अब अगले मैच में खेलेंगे या नहीं, अभी आधिकारिक रूप से कुछ नहीं कहा जा सकता है.
Read More: Chaiti Chhath Mahaparv 2025: Eating Kaddu-Bhaat On Nahay-Khay, Know Its Effect On Health
बेंगलुरु पहुंचे संजू सैमसन
चेन्नई सुपर किंग्स (csk) से धमाकेदार जीत मिलने के बाद सोमवार को संजू सैमसन (sanju samson) चंडीगढ़ के लिए रवाना नहीं हुए. तड़के सुबह बेंगलुरु के लिए फ्लाइट्स से रवाना हो गए. यहां जाने के इंतजार कई दिन से कर रहे थे. पिछले तीन मैच में नॉन प्लेइंग कप्तान की भूमिका निभा चुके संजू सैमसन विकेटकीपिंग करने की अनुमति लने के लिए बेंगलुरु में स्थित बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस पहुंच गए थे.
उनका सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्पोर्ट साइंस विंग में मेडिकल जांच होगी. इसके बाद अगर उन्हें अनुमति मिलेगी तो वह कप्तान के तौर पर टीम में वापसी करते नजर आएंगे. इसके साथ ही विकेटकीपर की भूमिका भी निभाते नजर आएंगे. उन्हें सेंटर ऑफ एक्सीलेंस से विकेटकीपिंग करने के लिए अनुमति मिल जाए. राजस्थान रॉयल्स अपना अगला मुकाबला 5 अप्रैल को खेलने उतरेगी.
राजस्थान रॉयल्स के लिए कितने जरूरी?
जानकारी के लिए बता दें कि संजू सैमसन राजस्थान रॉयल्स के लिए बहुत ही जरूरी प्लेयर माने जाते हैं. वे एक अच्छे बल्लेबाज के साथ विकेटकीपर भी माने जाते हैं. संजू सैमसन का हैदराबाद के खिलाफ 178 की स्ट्राइक रेट से 4 छक्के और 7 चौकों की सहायता से 66 रन की धमाकेदार पारी खेली थी. केकेआर के खिलाफ 13 और चेन्नई के खिलाफ 20 रन बनाने का काम किया था. इसके साथ ही सैमसन की गैरमौजूदगी में ध्रुव जुरेल टीम के लिए विकेटकीपिंग की भूमिका निभाने का काम कर रहे थे.
Read More: Tata Nano EV Come With 200 Km Range And Unique Look, See Price
Read More: IPL 2025: अनिकेत वर्मा का बड़ा धमाका, सिर्फ 57 गेंदों में 12 छक्के, निकोलस पूरन को दी टक्कर










