नई दिल्ली: इजरायल (Israel) ने फिलिस्तीन को पूरी तरह से तबाह करने की ठानी है। इजरायल ने एक बार फिर संघर्ष विराम के बीच गाजा पर भारी बमबारी की है। इसके अलावा इजरायल ने लेबनान पर भी हमला कर कई इमारतों को नष्ट कर दिया है। अमेरिका ने भी इजरायल के साथ मिलकर यमन के कई इलाकों में हवाई हमले किए हैं। इजरायल ने हिजबुल्लाह के साथ संघर्ष विराम तोड़कर पूर्वी और दक्षिणी लेबनान में तबाही मचा दी है। बमबारी में कई लोगों के मारे जाने की खबर है।
तबाही की खबर है
वहीं अमेरिकी हमले में यमन के होदेइदाह शहर का एयरपोर्ट बुरी तरह तबाह हो गया है। पिछले एक हफ्ते में गाजा में हुए हमलों में 700 लोगों के मारे जाने की खबर है। इजरायली सेना ने लेबनान के वादी अल-शोमरियाह, वादी जिबकिन, फ्रुन, घंडौरिया और श्रीफा शहरों में हवाई हमले किए हैं। डेर कानून अल-नाहर और वादी सिनिया शहरों में हुए हमलों में भारी तबाही की खबर है। लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक हमलों में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 17 अन्य घायल हो गए।
इज़रायली हवाई हमलों से इकलिम अल-तुफ्फा के ऊंचे इलाकों को भारी नुकसान पहुंचा।अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 17 मार्च को यमन पर हमलों का आदेश दिया था। यमन के हूथी विद्रोही गाजा में इजरायल के हमलों का विरोध कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि अमेरिका ने पश्चिमी यमन के तटीय शहर होदेइदाह के दक्षिण में स्थित होदेइदाह एयरपोर्ट पर 3 हमले किए।
من مكان الغارة الإسرائيلية التي استهدفت حي الآثار في مدينة #صور. #لبنان #الميادين_لبنان pic.twitter.com/lo6q4j2COo
— الميادين لبنان (@mayadeenlebanon) March 22, 2025
संस्थानों को निशाना बनाया
उत्तर-पूर्वी यमन में मंजर निदेशालय पर 5 हवाई हमले किए जाने की भी जानकारी मिली है। समाचार एजेंसी सबा के मुताबिक अमेरिकी सेना ने उत्तरी प्रांत सादा इलाके के सहार और किताफ जिलों में भारी बमबारी की। वहीं, मध्य राज्य मारिब पर 5 हवाई हमले किए गए। अमेरिकी युद्धक विमानों ने मिसाइल और ड्रोन भंडारण संस्थानों को निशाना बनाया है। हमले में नौसेना बल कमांडर मंसूर अल-सादी घायल बताए जा रहे हैं। अल हदात की वेबसाइट के मुताबिक अमेरिका यमन में बमबारी तेज करने के साथ ही पश्चिम एशिया में दूसरा विमानवाहक पोत तैनात करने जा रहा है। यूएसएस हैरी एस ट्रूमैन जहाज फिलहाल लाल सागर में तैनात है, जिसे एक महीने के लिए अपनी तैनाती बढ़ाने का आदेश दिया गया है।
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान ट्रेन हाईजैक से क्या इस महिला का है कनेक्शन, जिंदा या मुर्दा कैसे लौटकर आएगी?










