जोधपुर: जोधपुर में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया है। माली समाज के पारंपरिक रावजी की गैर में शामिल होने आए केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के काफिले की गाड़ी पर शुक्रवार (14 मार्च) देर शाम हमला हुआ। यह रावजी की गैर मंडोर गार्डन के बाहर पहुंची जहां बदमाश ने डंडे या हॉकी से गाड़ी के कांच तोड़ दिए। बदमाश भीड़ का फायदा उठाकर भाग निकले।
फुटेज खंगाले जा रहे
दरअसल, रावजी की गैर में शामिल होने आए केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और पुलिस प्रशासन की गाड़ियों के काफिले को मंडोर गार्डन के बाहर रोक लिया गया। जब उनका काफिला रावजी की गैर में पहुंचा तो भारी भीड़ के चलते एक बदमाश ने खड़ी गाड़ी के कांच पर हमला कर दिया और भाग निकला। एसीपी मंडोर नागेंद्र कुमार ने बताया कि इस मामले में दो संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। हमलावर की पहचान के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। अनुमान लगाया जा रहा है कि हमलावर ने डंडे या हॉकी से गाड़ी के कांच पर हमला किया है।
आयोजन किया गया
इससे पहले जोधपुर में गजेंद्र सिंह शेखावत के निवास पर होली स्नेह मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर क्षेत्र के हजारों लोग उन्हें होली की शुभकामनाएं देने उनके निवास पर पहुंचे। लोगों ने मंत्री को रंग और गुलाल लगाकर शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम के दौरान गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा, “होली रंगों का त्योहार है और यह आपके जीवन में नए रंग लेकर आता है। होली का रंग आपके जीवन में खुशियां लेकर आए, होलिका दहन के साथ ही सभी दुख, परेशानियां और दुख समाप्त हो जाएं। इस त्योहार के साथ हम सभी के जीवन में एक नया रंग उभरे, जो राष्ट्रीय रंग हो। हम सभी को एकजुट होकर राष्ट्र के विकास के संकल्प के साथ आगे बढ़ना चाहिए।
ये भी पढ़ें: औरंगजेब की कब्र महाराष्ट्र से जाएगी हटाई, नितेश राणे ने मचाया हड़कंप, मच सकता है बवाल!










