लखनऊ: उत्तर प्रदेश में प्रशासन ने होली (Holi) और जुम्मा को लेकर पुख्ता तैयारियां की हैं। कुछ जिलों में जुलूस के रूट पर पड़ने वाली मस्जिदों को ढक दिया गया है। इनमें शाहजहांपुर, संभल, अलीगढ़ प्रमुख हैं। शाहजहांपुर में लाट साहब के होली जुलूस के रूट पर पड़ने वाली मस्जिदों को तिरपाल से ढक दिया गया है। वहीं, संभल में करीब 10 मस्जिदों को ढक दिया गया है। साथ ही अलीगढ़ में भी कुछ मस्जिदों की सुरक्षा के इंतजाम किए जा रहे हैं। इसके अलावा ज्यादातर जगहों पर दोपहर 2.30 बजे नमाज अदा करने का फैसला लिया गया है। सबसे पहले बात संभल की करें तो यहां प्रशासन ने होली और जुम्मा को लेकर पूरी तैयारियां कर ली हैं। संभल की शाही जामा मस्जिद को तिरपाल से ढक दिया गया है।
6-7 साल से ढका जा रहा
संभल में एक रात वाली मस्जिद, शाही जामा मस्जिद, लडानिया मस्जिद, गोल मस्जिद, अनार वाली, खजूरों वाली, गुरुद्वारा रोड मस्जिद को भी ढक दिया जाएगा। इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। अलीगढ़ भी उन जिलों में से एक है, जहां मस्जिदों को ढका जा रहा है। यहां अब्दुल करीम चौराहा स्थित हलवाईयान मस्जिद को तिरपाल से ढका गया है। इसके साथ ही कनवरीगंज और दिल्ली गेट चौराहा स्थित मस्जिदों को भी ढका गया है।
अलीगढ़ में मस्जिद को ढकने से जुड़े सवाल पर एडीएम सिटी अमित कुमार भट्ट ने कहा कि ऐसा पहले भी होता रहा है। सभी लोग हमारा सहयोग कर रहे हैं। अलीगढ़ में मोहम्मद जाकिर ने कहा कि शहर में शांति बनी रहे, किसी समुदाय को कोई परेशानी न हो। यह प्रशासन की ओर से सहयोग है और प्रशासन इसमें पूरी मदद करता है, इसलिए मस्जिद को ढका जा रहा है, ताकि कोई अप्रिय घटना न हो। मस्जिद को 6-7 साल से ढका जा रहा है।
मस्जिदों को कवर किया गया
वहीं, बरेली के मलूकपुर में भी मस्जिद को ढका गया है। सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने फ्लैग मार्च किया। होली के मौके पर राम बारात को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात है। इसके साथ ही शाहजहांपुर में 20 मस्जिदों को तिरपाल से ढका गया है। ये सभी मस्जिदें पारंपरिक ‘लाट साहब’ होली जुलूस के मार्ग पर स्थित हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार शाहजहांपुर में 67 मस्जिदों को कवर किया गया है। शाहजहांपुर में सुरक्षा के लिए 3500 पुलिसकर्मियों को शहर में तैनात किया गया है।
वहीं चंदौली में सुरक्षा व्यवस्था के लिए चप्पे-चप्पे पर पुलिस और प्रशासन तैनात है। यहां होली से पहले पुलिस ने बुधवार 13 मार्च को फ्लैग मार्च किया।होली की तैयारियों पर संभल के डीएम डॉ राजेंद्र पेंसिया ने बताया कि 29 सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं। हर सेक्टर मजिस्ट्रेट को जगह-जगह जाने को कहा गया है और हमारे पास पीएससी बटालियन है।
शांतिपूर्वक त्योहार मनाएं
हमने पहले की तरह तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की है और सभी को निर्देश दिए हैं कि हर जगह सुरक्षा कड़ी रहे। 250 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। साथ ही ड्रोन से निगरानी की जा रही है। मस्जिदों को ढकने के साथ ही प्रदेश के 14 जिलों में नमाज का समय भी बदल दिया गया है। इसमें शाहजहांपुर, संभल, जौनपुर, मिर्जापुर, ललितपुर, औरैया, लखनऊ, मुरादाबाद, रामपुर, अमरोहा, उन्नाव, बरेली, मुरादाबाद, सोनभद्र और अयोध्या शामिल हैं। इन सबके बीच इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया ने होली और जुम्मा को लेकर एडवाइजरी जारी की है। मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने बताया कि जुम्मा की नमाज के लिए समय तय कर दिया गया है। हम चाहते हैं कि दोनों पक्ष सौहार्द बनाए रखें और शांतिपूर्वक त्योहार मनाएं।
ये भी पढ़ें: मल्हार सर्टिफिकेशन पर महाराष्ट्र में बवाल, खंडोबा मंदिर के ट्रस्टी ने क्यों जताई आपत्ति!
