3 घंटे में चार्ज कर 200Km चलाएं ये छोटी कार, साथ में 300L का बूट स्पेस भी

Strom Motors R3: भारत में तेजी से इलेक्ट्रिक सेगमेंट को बढ़ावा दिया जा रहा है. ऐसे में अलग-अलग कंपनियों की इलेक्ट्रिक कारों की मार्केट में एंट्री हो चुकी है. लेकिन अधिक कीमत होने की वजह से हर कोई जिसकी वजह से नए-नए मॉडल को कंपनियां कम कीमत के साथ एक अफॉर्डेबल प्राइस में लॉन्च कर रही हैं. लेकिन अब नए-नए स्टार्टअप भी इस दिशा में तेजी से कम कर रहे हैं. ऐसी ही एक Strom मोटर्स की ओर से छोटी इलेक्ट्रिक कार को मार्केट में लॉन्च किया गया है. जिसे एक बार के फुल चार्ज करने के बाद लगभग 200 किलोमीटर तक चला सकेंगे.

- Advertisement -

मिलता है पावरफुल बैटरी

इस इलेक्ट्रिक का को मजबूत बनाने के लिए कंपनी ने इसमें 30 किलोवाट की लिथियम आयन बैट्री पैक के साथ 15 किलोवाट का एसी इंडक्शन मोटर जोड़ा है जो 20.11बीएचपी की मैक्सिमम पावर और 90 न्यूटन मीटर का आउटपुट जनरेट करता है. इस कार की की बैटरी 100000 किलोमीटर की वारंटी के साथ आती है और इसमें एक स्पीडगियर बॉक्स दिया गया है.

Strom Motors R3 रेंज

इस इलेक्ट्रिक कार के माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि इसे एक बार के फूल करने के बाद लगभग 200 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है और प्रति किलोमीटर चलने के लिए 0.4 पैसे का खर्च आता है और इसमें लगी हुई बैटरी को चार्ज करने में लगभग 3 घंटे का समय लग जाता है.

- Advertisement -

शानदार एक्सटीरियर

इसके एक्सटीरियर में एडजेस्टेबल हेडलैंप, अलॉय व्हील और रंगीन ग्लास के साथ रियर स्पॉयलर, सिंगल पेंशन सनरूफ, ट्यूबलेस रेडियल टायर जैसा बेहद खास एक्सटीरियर देखने को मिल जायेगा. इसके अलावा इसकी फ्रंट में हाइड्रोलिक डिस्क ब्रेक और पीछे के साइड ड्रमब्रेक दिया गया है.

बस इतनी है कीमत

वहीं इस छोटी इलेक्ट्रिक कार की कीमत की बात करें तो इसे मार्केट में एक कम कीमत वाली इलेक्ट्रिक कार के रूप में अफॉर्डेबल प्राइस के साथ 4.5 लाख रुपए की एक्स शोरूम कीमत के साथ खरीदा जा सकता है और इसमें आसानी से बैठने के लिए 2 लोग बैठकर सफर कर सकते हैं.

- Advertisement -

For you

Tata Tiago 2025 NRG लॉन्च, कीमत भी 7.2 लाख रुपए तक

Tata Tiago NRG 2025: टाटा मोटर्स ने अपने बेस्ट...

26.32kmpl माइलेज और एडवांस फीचर्स के साथ Maruti Xl6 का CNG वेरिएंट, देखें कीमत

Maruti Xl6 CNG: मारुति Xl6 के सीएनजी वेरिएंट को...

Hyundai Creta 2025 में क्या है खास और कितनी है कीमत

Hyundai Creta 2025: हुंडई मोटर्स की ओर से पिछले...

Topics

Explore the Amazing Specifications of the Strom Motors R3

The Strom Motors R3 is an elegant hatch electric...

Related Articles

Popular Topics