जयपुर : इस वक्त की बड़ी खबर जोधपुर से आ रही है. शहर की नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के तीन छात्रों की सड़क हादसे में मौत हो गई है. इसके अलावा 24 अन्य घायल हो गए हैं. हादसा उस वक्त हुआ जब सामने से जा रहे एक ट्रक ने छात्रों की बस को टक्कर मार दी. पुलिस ने बताया कि जोधपुर की नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के छात्रों की बस को नागौर जिले के लाडनूं रोड पर सामने से आ रहे एक ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे तीन छात्रों की मौत हो गई और 24 अन्य घायल हो गए.
यूनिवर्सिटी लौटने के दौरान हादसा
सुरपालिया पुलिस थाने के प्रभारी सिया राम ने बताया कि छात्र चंडीगढ़ से यूनिवर्सिटी लौट रहे थे, तभी सुबह करीब साढ़े पांच बजे नागौर में लालदासजी महाराज धाम के पास लाडनूं रोड पर हादसा हो गया. बस में करीब 30 छात्र मौजूद थे. बस की सामने से आ रहे ट्रक से टक्कर हो गई और बस पलट गई. छात्र दो दिन पहले 700 किमी दूर चंडीगढ़ गए थे और दुर्घटना के समय वे विश्वविद्यालय से दो घंटे से भी कम दूरी पर थे।
इन बच्चों की मृत्यु
हादसा कैसे हुआ अभी तक पता नहीं चल पाया है. मारे गए छात्रों की पहचान चेन्नई निवासी 21 वर्षीय आरुषि गुप्ता, 19 वर्षीय हर्षित वशिष्ठ और कोलकाता निवासी 19 वर्षीय आरव मिड्ढा के रूप में हुई है।
भागा ट्रक ड्राइवर
पुलिस के मुताबिक हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार है। स्थानीय लोग मौके पर पहुंच कर और छात्रों को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां तीन छात्रों को मृत घोषित कर दिया गया। बाकी 24 घायलों में से चार की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें जोधपुर रेफर कर दिया गया.










