आजके समय में हर किसी को पैसों की जरुरत तो पड़ ही जाती है, जिससे यहां पर लोग दोस्ट या रिश्तेदार से पहले मांगते हैं। हालांकि यहां पर आप को ना ही के रुप में जबाव मिलता है। जिससे आप के लिए पैसों को झट से इंतजाम करने का जबरदस्त तरीका बता रहे है, जिससे कहीं भटकना नहीं पड़ेगा। इस समय कई बैंक पर्सनल लोन को बड़े आसान तरीके से पास कर देती है। यहां पर आप की अच्छी सैलरी और क्रेडिट स्कोर कार सहीं होना जरूरी है।

कहां मिल रहा सबसे सस्ता पर्सनल लोन

हमने यहां पर आप के लिए कुछ बैंकों के पर्सनल लोन पर चार्ज की जानें वाली ब्याज दरों के बारे में बताया है, जिससे यहां पर आप जान सकते हैं, कौन सी बैंक है, तो इस सयम सस्ते रेट पर लोन ऑफर कर रही है। यहां पर एसबीआई, सहित कई बैंकों की ब्याज दरें बताई है। जिससे जिस बैंक में आप का खाता है, तो यहां पर लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।

  • देश की भरोसेमंद बैंक SBI इस समय जबरदस्त लोन दे रही है। बैंक यहां पर 10.30% प्रति वर्ष की शुरुआती ब्याज दर पर पर्सनल लोन दे रहा है।
  • HDFC बैंक अपने ग्राहकों, 10.90% से लेकर 24% तक की ब्याज दर पर लोन देता है। बैंक लोने देने की प्रोसेसिंग पूरी तरह डिजिटल है। हालांकि बैंक के द्धारा 6,500 रुपये तक की प्रोसेसिंग फीस ली जाती है।
  • ICICI बैंक भी ग्राहकों को 10.85% से 16.5% के बीच पर्सनल लोन ऑफर करता है। इसमें 50 लाख रुपये तक की राशि लोन मिल सकती है।
  • अगर कोई Axis बैंक ग्राहक हैं, तो यहां पर 40 लाख रुपये तक का लोन 11.25% की दर से देता है, जिससे यहां पर आप को लोन की अवधि 12 से 84 महीने तक मिलती है।
  • Kotak Mahindra बैंक 10.99% की दर से पर्सनल लोन देता है।
  • IDFC First बैंक सस्ती ब्याज दर 9.99% पर 10 लाख रुपये तक का इंस्टेंट लोन ऑफर कर रहा है।
  • HSBC बैंक 10.15% से 16% की दर पर 1 लाख से 50 लाख रुपये तक का लोन देता है।

दरअसल आप को बता दें कि हर बैंक का लोन देने का तरीका अलग-अलग होता है, जिससे आवेदन करने से पहले आप सभी दस्तावेज को अच्छी तरह से तैयार कर लें, जिससे आवेदन रिजेक्ट ना हो और लोन मिल जाए। बैंक की लोन रकम, ब्याज दर ग्राहक के क्रेडिट स्कोर और लोन की राशि पर निर्भर करती है।