Drum Vs Disc Brake: भारतीय बाइक बाजार में हीरो, टीवीएस मोटर्स, होंडा मोटर जैसी बड़ी-बड़ी कंपनियां के अलावा कंपनियों की ओर से इलेक्ट्रिक स्कूटर इलेक्ट्रिक बाइक को मार्केट में दो अलग-अलग ब्रेकिंग सिस्टम के साथ लॉन्च किया जाता है. जिसमें एक डिस्क और दूसरा ड्रम ब्रेक होता है. लेकिन अक्सर लोग इन दोनों ब्रिक्स को लेकर गाड़ी खरीदने समय कंफ्यूजन में रहते हैं की दोनों ब्रेकिंग सिस्टम में कौन बेस्ट है और किसका क्या काम है. अगर आप भी नई बाइक खरीदने का प्लान बना रहे हैं और इसी तरह के कन्फ्यूजन का सामना कर रहे हैं तो इस खबर को पढ़े और अपना कंफ्यूजन दूर कर लें.

क्या है Drum Brake?

सबसे पहले अगर हम ड्रम ब्रेक की बात करें तो दोस्तों यह सबसे पुराना ब्रेकिंग सिस्टम है और आज भी कई मोटरसाइकिल में देखने को मिलता है. यह गाड़ी के टायर रिम में लगा हुआ गोल आकार का अंदर ब्रेक शूज होता है जब आप ब्रेक लगाते हैं तो यह फिक्शन बनकर गाड़ी को रोकने में मदद करता है.

क्या है Disc Brake?

डिस्क ब्रेक आज के समय में हाई स्पीड और प्रीमियम मोटरसाइकिल में मिलने वाला एक बेहतर ब्रेकिंग सिस्टम है. जिसकी मदद से तेज रफ्तार बाइक को आसानी से सड़कों पर मौके पर खड़ा किया जा सकता है. यह गाड़ी में लगा हुआ एक फ्लैट डिस होता है. जिसे कैलिपर्स से जोड़ा जाता है और जब हम ब्रेक लगाते हैं तो कैलिपर्स की वजह से इसमें घर्षण पैदा होता है जिसकी वजह से गाड़ी आसानी से रुक जाती है.

बाइक के लिए कौन बेहतर?

मोटरसाइकिल में मिलने वाला डिस्क ब्रेक सबसे फायदेमंद माना जाता है, क्योंकि रिम ब्रेक की वजह से गिर जाता है और नियमित रूप से गाड़ी को चलाने के बाद कुछ सालों बाद इसे बदलना पड़ जाता है. जिसकी वजह से लोगों को नुकसान भी होता है. लेकिन अगर आप उसे हमेशा साफ रखते हैं तो रिम लंबा चलेगा और यह ब्रेकिंग सिस्टम आपके लिए बेहद काम आएगा. इतना ही नहीं आज के मॉडर्न जमाने के देखते हुए कंपनियां भी सभी गाड़ियों को डिस्क ब्रेक के साथ जोड़ रही है.

ये भी पढ़ें: 3 साल की वारंटी, 80Km रेंज वाली Hero की ये E-Scooty लाएं घर, सिर्फ 2,358 की EMI पर