नई दिल्ली: Vivo ने पिछले महीने अपनी नई V50 सीरीज लॉन्च की, लेकिन Vivo V50 Pro को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई। इससे संकेत मिलता है कि कंपनी इस मॉडल को बाद में पेश कर सकती है। इसी बीच खबरें आ रही हैं कि Vivo V50 Lite, V50 Lite (4G) और V50 पर भी काम हो रहा है। अब एक नया Vivo स्मार्टफोन गीकबेंच लिस्टिंग में सामने आया है, जिसे लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि यह Vivo V50 Pro हो सकता है।

Vivo V50 Pro गीकबेंच लिस्टिंग में आया नजर

गीकबेंच डेटाबेस में V2504 मॉडल नंबर वाला एक Vivo फोन देखा गया है। लिस्टिंग में दिखाया गया है कि यह स्मार्टफोन MediaTek MT6989 चिपसेट पर आधारित है, जो Dimensity 9300 या Dimensity 9300+ प्रोसेसर हो सकता है। हालांकि, 3.40GHz की प्राइम कोर स्पीड को देखते हुए इसे Dimensity 9300+ चिपसेट ही माना जा रहा है।

गीकबेंच पर दर्ज डिटेल्स के अनुसार, इस फोन में 8GB रैम दी गई है और यह Android 15 पर रन करेगा। बेंचमार्क स्कोर की बात करें तो, फोन ने गीकबेंच 6 के सिंगल-कोर टेस्ट में 1178 पॉइंट और मल्टी-कोर टेस्ट में 4089 पॉइंट स्कोर किए।

पिछले लॉन्च हुए Vivo V40 Pro और V30 Pro असल में चीन में बेचे जाने वाले Vivo S18 Pro और S19 Pro के ट्वीक्ड वर्जन थे। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि Vivo V50 Pro भी दिसंबर 2024 में पेश किए गए Dimensity 9300+ बेस्ड Vivo S20 Pro का मॉडिफाइड वर्जन हो सकता है।

Vivo S20 Pro के संभावित फीचर्स

अगर Vivo V50 Pro वास्तव में Vivo S20 Pro का रीब्रांडेड वर्जन हुआ, तो इसमें ये फीचर्स देखने को मिल सकते हैं:

डिस्प्ले: 6.67 इंच की माइक्रो-कर्व्ड ऐज AMOLED 1.5K डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ

प्रोसेसर: Dimensity 9300+ चिपसेट

कैमरा:

50MP OIS सपोर्ट वाला प्राइमरी कैमरा

50MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा

50MP पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा (3x ऑप्टिकल जूम के साथ)

50MP ऑटोफोकस सपोर्ट वाला सेल्फी कैमरा

बैटरी: 5,500mAh बैटरी, 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ

Vivo V50 Pro जल्द ही मार्केट में एंट्री कर सकता है और यह फ्लैगशिप-लेवल स्पेसिफिकेशन्स के साथ आएगा। अगर यह फोन वास्तव में Vivo S20 Pro पर बेस्ड होगा, तो यूजर्स को दमदार परफॉर्मेंस, हाई-रेजोल्यूशन कैमरा सेटअप और फास्ट चार्जिंग जैसी शानदार सुविधाएं मिलेंगी।