Bharat Mobility Global Expo 2025: कुछ दिन पहले भारतीय मार्केट (Indian Market) में CNG बाइक को लॉन्च किया गया था, लेकिन क्या आपको पता है कि Auto Expo 2025 के पहले दिन ही बड़ा धमाका हो गया है. देश की बड़ी ऑटो कंपनी TVS की तरफ से Jupiter CNG Scooter से पर्दा उठाया गया है. पर्दा उठते ही लोगों के चेहरे पर अभी से काफी उत्साह देखने को मिल रहा है.
यह स्कूटर मार्केट में नई क्रांति ला सकता है, क्योंकि पेट्रोल-डीजल वाहनों से लोग बचना चाहते हैं. देश का यह पहला CNG स्कूटर होगा. सबसे खास बात कि यह CNG और पेट्रोल दोनों से रफ्तार भरता दिखेगा. अब लोगों को इसकी लॉन्चिंग का इंतजार बड़ी ही बेसब्री से करना पड़ेगा. कंपनी ने अभी स्कूटर की लॉन्चिंग की तारीख पर कुछ नहीं कहा है. Scooter के फीचर्स काफी खास रहने की उम्मीद है.
Jupiter Cng Scooter कैसा होगा?
मार्केट में जिस TVS Jupiter CNG Scooter को लॉन्च किया जाएगा, उसके फीचर्स काफी बढ़िया रहने वाले हैं. CNG को ध्यान में रखते हुए इसमें कुछ बड़े बदलाव भी किए गए हैं. TVS Jupiter CNG Scooter में 1.4 किलोग्राम का सीएनजी टैंक और 2-लीटर का पेट्रोल टैंक भी शामिल किया गया है.
कंपनी के मुताबिक, यह TVS Jupiter CNG Scooter 84 किलोमीटर प्रति किलोग्राम तक का माइलेज देने में सक्षम होगा. इसके साथ ही एक बार टैंक फुल होने पर 226 किलोमीटर तक चला सकेंगे. इसके अद्भुत फीचर्स ग्राहकों की पहली पसंद बन सकते हैं. इसके साथ ही अगर पावरट्रेन की बात करें तो TVS Jupiter CNG Scooter में OBD2B कंप्लेंट इंजन शामिल किया गया है. वहीं, 125 सीसी का बायो-फ्यूल इंजन भी जोड़ा गया है. Jupiter में स्मार्ट फीचर्स भी शामिल किए गए हैं.
TVS Jupiter CNG Scooter कितनी होगी कीमत?
क्या आपको पता है कि TVS Jupiter CNG Scooter की कीमत कितनी रहने वाली है. बताते चलें कि टीवीएस जुपिटर 125 पेट्रोल वेरिएं का प्राइस 88,174 रुपये से 99,015 रुपये तक निर्धारित की गई है. इसका नया सीएनजी वर्जन भी इसी रेंज में धमाल मचाने के लिए लॉन्च किया जाएगा. TVS Jupiter CNG Scooter की कीमत लगभग 90,000 रुपये से 99,000 रुपये के बीच रहने की उम्मीद है. स्कूटर में सीएनजी टैंक की वजह से बूट स्पेस थोड़ा कम जरूर हो सकता है.