1 July 2025 Rules change.  अगले महीने 1 जुलाई से ऐसे कई नियम बदल रहे है, जिससे यहां पर सीधा असर आम आदमी पर होगा। जिससे हर किसी को इ अपडेट नियम के बारे में जानना चाहिए नहीं तो परेशानी बड़ सकती है, इन नियमों में पैन कार्ड, आईटीआर, कुछ बैंकों के नए चार्जेस है। तो चलिए आप को इन अपडेट के बारे में बताते हैं।

नया PAN कार्ड बनवाने के लिए आधार जरूरी

सरकार ने नए पैन कार्ड के आवेदन में अपडेट कर दिया है, है, जिससे यदि कोई कोई नया PAN कार्ड बनवाना चाहता है तो उसके लिए आधार नंबर देना और उसका वेरिफिकेशन कराना अनिवार्य होगा। यह नियम 1 जुलाई 2025 से लागू हो जाएगा। इससे पहले पहचान पत्र और जन्म प्रमाण पत्र से पैन आवेदन हो जाता था।

ITR भरने की तारीख 31 जुलाई से बढ़कर 15 सितंबर हुई

अगर आप आय़कर दायरे में आते है, जिससे वित्त वर्ष 2024-25 का इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करना चाहते हैं, तो आप के लिए 31 जुलाई के वजाए 15 सितंबर 2025 तक का समय  है। हालांकि समय रहते इनकम टैक्स रिटर्न फाइल  कर लें, जिससे आप को पोर्टल की भीड़ और तकनीकी गड़बड़ियों से कोई परेशानी ना हो।

SBI कार्ड पर लग गया ये चार्ज

अगर आप इस बैंक के ग्राहक तो SBI कार्ड ने क्रेडिट कार्ड बिल के न्यूनतम पेमेंट ड्यू की कैलकुलेशन का तरीका बदल दिया है। जिससे यहां पर नया फॉर्मूला (15 जुलाई से) GST + EMI में 100% फीस और चार्जेस के रुप में 100% फाइनेंस चार्ज लग रहा है। जिससे बकाया अमाउंट का 2% (रिटेल खर्च + कैश एडवांस) है। आप को बता दें कि पहले 5% का नियम था, अब 2% हो गया है, लेकिन बाकी चार्जेज का पूरा पेमेंट MAD में जोड़ा जाएगा।

HDFC क्रेडिट कार्ड पर जुड़ गई नए ट्रांजेक्शन चार्ज

अगर आप HDFC क्रेडिट कार्ड यूज करते हैं, जिससे 1 जुलाई से देना पड़ सकता है। आप को बता दें कि HDFC बैंक ने अपने क्रेडिट कार्ड पर ट्रांजेक्शन करने पर अतिरिक्त 1% चार्ज लग रहे है, जिससे रेंट पेमेंट पर 1% (₹4,999 तक की सीमा), 10,000 रुपये मंथली माह से ज्यादा के स्किल-गेमिंग खर्च पर 1% चार्ज, 50,000 रुपये मंथली से ज्यादा के यूटिलिटी बिल (बीमा को छोड़कर) पर 1% चार्ज लगेगा।

ICICI बैंक ने लगाए नए सर्विस चार्ज

ICICI बैंक ने नए सर्विस चार्ज लगाए है, जिसमें ATM ट्रांजेक्शन पर शुल्क बढ़ गए है, जिससे ICICI ATM से पहले 5 फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन हर महीने फ्री होंगे। इसके बाद 23 रुपये प्रति ट्रांजेक्शन लगेगा। अब बैंक नॉन-ICICI ATM (मेट्रो सिटी)पर 3 फ्री ट्रांजेक्शन इसके बाद में 23 रुपये चार्ज लगेगा। तो वही नॉन ICICI ATM (नॉन-मेट्रो) में 5 फ्री ट्रांजेक्शन है।