IndiGo Monsoon Sale. देश में इन दोनों मानसून सीजन चल रहा है। जिससे लोग इस बारिश के मौके पर कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं। अगर आप भी आपके अगर आपकी यात्रा प्लान में कहीं हवाई सफर है। तो आपके यहां पर पहुंच सकते हैं। ये कंपनी घरेलू और इंटरनेशनल फ्लाइट की टिकट दे रही है। एयरलाइन कंपनी इंडिगो अपना ग्राहक बेस बढ़ाने के लिए जबरदस्त ऑफर संचालित कर रही है।

बता दें कि इंडिगो इस सेल को हर साल आयोजित करती है। अब कंपनी ने सस्ती किराए और यात्रा में अन्य सर्विस पर छूट देकर ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करने का मन बना लिया है। कंपनी के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक कम रेट में एक्स्ट्रा लगेज छूट, फर्स्ट फॉरवर्ड जैसे सुविधा मिलेंगी। यह सेल 24 जून से 29 जून तक संचालित हो रही है। इसके तहत ग्राहक द्वारा बुक की गई टिकट पर 1 जुलाई से 21 सितंबर तक यात्रा का प्लान कर सकते हैं।

अब सस्ते में करें एयर टिकट

देश की जानी मानी एयर लाइन कंपनी इंडिगो की ‘Monsoon Sale’ संचालित रही है, जिससे यहां पर लोग 24 जून से 29 जून 2025 तक अब सस्ते में एयर टिकट बुक कर सकते हैं।जिसमें आप को बुक की गई टिकटों पर आप 1 जुलाई से 21 सितंबर 2025 के बीच यात्रा बुकिंग मिल रही है। जिससे जुलाई में बारिश के मौसम में घूमने का मजा अब सस्ते में मिलेगा। इस लिमिटेड टाइम सेल में डोमेस्टिक फ्लाइट के लिए एक तरफ 1499 और विदेश में जाने के लिए इंटरनेशनल फ्लाइट 4399 रुपए में बुक कर रही है।

लगेज और Fast Forward पर मिल रही छूट

यह एयर लाइन आप को टिकट ही नहीं बल्कि एडिशनल सर्विसेज पर भी इंडिगो ने खास ऑफर का लाभ दे रही हैं, जिससे घरेलू फ्लाइट्स में प्री-पेड एक्स्ट्रा लगेज पर 50% तक की छूट मिल रही है। तो वही इंटरनेशनल फ्लाइट्स में 15 किलो, 20 किलो और 30 किलो बैगेज एलाउंस पर भी छूट मिल रही है। अगर Fast Forward सेवा लेना चाहते हैं, तो 50% तक की छूट मिल जाएगी।

सिर्फ ₹99 में करें सीट सिलेक्शन

कंपनी ग्राहकों की पसंद की सीट सस्ते में दे रही है, जिससे आप घरेलू और इंटरनेशनल फ्लाइट्स में सीट सिलेक्शन सिर्फ ₹99 में ले सकते हैं हालांकि ज्यादा स्पेस वाली Emergency XL सीटें घरेलू फ्लाइट्स में ₹500 में मिलेगी।

सस्त में यहां करें टिकट बुक?

अगर आप यहां पर कंपनी मानसून सेल का फायदा उठाना चाहते हैं, तो इंडिगो की ऑफिशियल वेबसाइट, मोबाइल ऐप या किसी भरोसेमंद ट्रैवल एजेंट से बुक कर सकते हैं। जिससे ऑफर मिल जाएगा।