नई दिल्ली: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की धाकड़ बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने 2025 में अपने बल्ले से जबरदस्त प्रदर्शन किया है। खासतौर पर इंग्लैंड के खिलाफ चल रही टी20 सीरीज में मंधाना की फॉर्म ने सभी का दिल जीत लिया है। सीरीज के पहले मैच में उनका शानदार शतक और तीसरे मैच में अर्धशतकीय पारी ने उनकी बेहतरीन बल्लेबाजी की गवाही दी।

इस तीसरे टी20 मुकाबले में स्मृति मंधाना ने 56 रनों की पारी खेलकर इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने कुल रन आंकड़े को 9000 के पार पहुंचा दिया। यह उपलब्धि हासिल करने वाली वे महिला क्रिकेटर दुनिया में केवल पांचवीं और भारत की दूसरी खिलाड़ी हैं। इससे पहले इस खास क्लब में सिर्फ टीम इंडिया की पूर्व कप्तान मिताली राज ही शामिल थीं।

स्मृति मंधाना के इंटरनेशनल रन आंकड़े

टेस्ट: 987 रन

वनडे: 4473 रन

टी20 इंटरनेशनल: 3942 रन

कुल: 9044 रन

मिताली राज ने अब तक तीनों फॉर्मेट में कुल 10,868 रन बनाए हैं, जो कि महिला क्रिकेट में सबसे ज्यादा हैं। मंधाना ने न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स (10,612 रन), इंग्लैंड की चार्लोट एडवर्ड्स (10,273 रन) और वेस्टइंडीज की स्टेफनी टेलर (9,299 रन) जैसी दिग्गजों को पीछे छोड़ते हुए अपनी मजबूत पहचान बनाई है।

तीसरे टी20 मैच में हार से बचा नहीं पाया भारत

हालांकि स्मृति मंधाना की बेहतरीन पारी (56 रन) के बावजूद, भारत को तीसरे टी20 मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाफ पांच रनों से हार का सामना करना पड़ा। भारत को 172 रनों का लक्ष्य मिला था, लेकिन टीम मैच में जीत नहीं हासिल कर सकी। मंधाना ने महत्वपूर्ण समय पर विकेट गंवा दिया, जिससे टीम को जीत से चूकना पड़ा।

फिर भी, स्मृति मंधाना का 2025 का यह प्रदर्शन उनकी काबिलियत और अनुभव को दर्शाता है। वह भारतीय महिला क्रिकेट की चमकती हुई सितारा हैं और आने वाले समय में भी उनके बल्ले से कई रिकॉर्ड टूटने की उम्मीद है।