IPL 2025: राजस्थान राॅयल्स (Rajasthan Royals) के हेड कोच अपने जमाने के शानदार बल्लेबाजों की सूची में शामिल हैं। राहुल द्रविड़ अपने शानदार तकनीक ही नहीं बल्कि मजबूत मानसिकता के लिए जाने जाते हैं। अब राहुल द्रविड़ का मजबूत इरादा देखने को मिला है। आईपीएल सीजन शुरू होने के पहले राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) बैसाखी की मदद से ग्राउंड पर पहुंच गए। इस दौरान उन्होंने अपने खिलाड़ियों की ट्रेनिंग का आंकलन किया था। लेेकिन उन्होंने राजस्थान के खिलाड़ियों के हर सवाल का जवाब दिया है।
राजस्थान के खिलाड़ियों में मची हलचल
यही नहीं अपने हेड कोच को देखने के बाद ही राजस्थान के खिलाड़ियों के मन में काफी हलचल मची हुई थी। राहुल द्रविड़ को देखने के बाद हर कोई परेशान नजर आ रहा था। सोशल मीडिया पर फैंस ने कहा कि भारत टीम को टी 20 विश्व कप में चैंपियन बनाने के बाद से ही राहुल द्रविड़ राजस्थान राॅयल्स को आईपीएल चैंपियन बनाकर दम लेने वाले हैं। राजस्थान राॅयल्स ने ट्वीटर हैंडल पर राहुल द्रविड़ के बैसाखी पर जाने का वीडियो भी साझा किया था।
राहुल ने किया शानदार प्रदर्शन
राजस्थान रॉयल्स के वीडियो में देखा गया है कि राॅयल्स की प्रैक्टिस में पहुंचने के बाद राहुल द्रविड़ खिलाड़ियों से हाथ मिला रहे हैं। इसके बाद उन्होंने रियान पराग से बातचीत भी की है। रियान पराग के बाद ही राहुल द्रविड़ अपने टीम के अनुभवी और शानदार बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के पास जाते हैं। सोशल मीडिया पर राहुल द्रविड़ का वीडियो तेजी से वायरल हुआ है। राहुल द्रविड़ की हिम्मत को सभी सलाम कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर यूजर्स भी अपने प्रतिक्रिया देते हुए नजर आ रहे हैं।
राहुल द्रविड़ ने काफी सालों तक टीम इंडिया की कोच के तौर पर जिम्मेदारी संभाला था। उन्होंने इस दौरान शानदार प्रदर्शन किया है। वहीं टीम ने इसके लिए उनकी काफी सराहना भी की है। उनके प्रदर्शन से टीम को कई बड़े टूर्नामेन्ट जीत भी मिली है।










