आजकल के समय हर किसी के घर में पानी कि टंकी होती ही होती है। वो बात अलग है कि किसी के घर में ये छोटी तो किसी के घर में बड़ी होती है। टंकी है तो इसमें स्टोर पानी का इस्तेमाल भी रोजमर्रा के जीवन में करते ही हैँ। साथ ही बहुत से लोग तो पीने वाले पानी के रूप में टंकी के पानी का इस्तेमाल करते हैँ। खास बात ये है कि समय – समय पर इसकी साफ सफाई और देख – रेख करने कि भी जरूरत होती है, वरना इसकी तल में गंदगी एकत्रित हो जाती है।
नहीं है आसान इस काम को करना
पानी कि टंकी कि साफ सफाई करना कोई आसान काम नहीं है। क्योंकि हर थोड़े समय के बाद इसके समतल में गंदगी और धूल – मिट्टी एकत्रित हो जाती है। इसलिए जो लोग स्वयं सफाई नहीं कर पाते वे किसी न किसी सफाई करने वालों को बुला लेते हैँ।
अब नहीं पड़ेगी किसी को बुलाने कि जरूरत
आज हम आपको एक ऐसे तरीके के बारे में बताएँगे, जो कि बहुत ही ज्यादा आसान और काम के हैँ। क्योंकि इसे अपनाने के बाद न आपको खुद परेशान होने कि जरूरत पड़ेगी और टंकी से पानी भी Puri – Fi होकर आएगा। अब अब सोंच रहे होंगे कि ये कैसे मुमकिन है तो बताते चलें कि इस तरीके को अपनाने के बाद वाटर टैंक में गंदगी जमा ही नहीं होगी।
ये खास लकड़ी करेगी मदद
दरअसल, एक ऐसी खास लकड़ी है जिसे अगर आप पानी के टंकी में रख देते हैँ तो उसका पानी लम्बे समय तक साफ ज्यूँ का त्यों बना रहता है।
केवल एक छोटे टुकड़े को डालने कि पड़ेगी जरूरत
आप जामुन के एक छोटे से टुकड़े को टंकी में रख दें। ये पानी में गंदगी नहीं होने देगा। इसी के साथ कीटाणु को भी पनपने नहीं देगा।
जामुन कि लकड़ी नहीं होती है खराब
दरअसल, जामुन कि लकड़ी कभी भी सड़ती नहीं है। साथ ही इससे महीनों तक टंकी को साफ करने कि डालने के बाद कोई जरूरत भी नहीं पड़ती है।
पानी रहता है लम्बे समय तक साफ
पुराने समय में लोग आरओ वाटर फ़िल्टर के बजाय मटके के पानी या फिर कुएँ में जामुन कि लकड़ी को डाल दिया करते थे। जिससे लम्बे समय तक पानी एक दम साफ रहता था।
फाइटोकेमिकल होता है रिलीज
जामुन कि लकड़ी में फाइटोकेमिकल केमिकल रिलीज होता है। जो कि पानी में पनपने वाले कीड़ों को पूर्ण रूप से खत्म कर उसे स्वच्छ बना देता है।










