POCO कल यानी 4 अप्रैल 2025 को दोपहर 12 बजे इंडिया में अपना नया बजट स्मार्टफोन POCO C71 लॉन्च करने वाला है। इस स्मार्टफोन में आपको 12GB तक वर्चुअल RAM और 5200mAh की दमदार बैटरी मिलेगी, और सबसे खास बात इसकी कीमत है – यह सिर्फ ₹6,999 से शुरू हो सकता है! तो चलिए POCO C71 के स्पेसिफिकेशन्स के बारे में अच्छे से जानते हैं।

POCO C71 का बड़ा और स्मूथ डिस्प्ले

POCO C71 स्मार्टफोन में आपको बजट प्राइस रेंज में भी स्टाइलिश डिज़ाइन के साथ बड़ा सा डिस्प्ले देखने को मिलेगा। Poco C71 में 6.88 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। यह स्मार्टफोन Power Black, Cool Blue और Desert Gold कलर ऑप्शन्स में लॉन्च होगा।

POCO C71 के पावरफुल स्पेसिफिकेशन्स

POCO C71 में सिर्फ बड़ा डिस्प्ले ही नहीं, बल्कि अच्छी परफॉर्मेंस भी मिलेगी। POCO के इस स्मार्टफोन में ऑक्टा कोर प्रोसेसर दिया जाएगा, हालांकि कंपनी ने अभी प्रोसेसर के नाम का खुलासा नहीं किया है। इस स्मार्टफोन में 6GB तक RAM मिलेगा, जिसे वर्चुअल RAM फीचर के जरिए 12GB तक बढ़ाया जा सकेगा।

POCO C71 का ज़बरदस्त कैमरा

POCO C71 स्मार्टफोन के बैक और फ्रंट पर आपको अच्छा कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा। इस स्मार्टफोन में 32MP का डुअल कैमरा और फ्रंट पर 8MP का सेल्फी कैमरा दिया जाएगा।

POCO C71 की दमदार बैटरी

POCO C71 स्मार्टफोन ₹7,000 से कम की कीमत में दमदार परफॉर्मेंस के साथ दमदार बैटरी भी ऑफर कर रहा है। इस स्मार्टफोन में 5200mAh की बैटरी दी गई है, जो 15W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।