PM Kisan 20th Installment. देश में केंद्र सरकार की ओर से किसानों के लिए ऐसी कई योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। जिसमें से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना भी है। सरकार योजना की 20वीं किस्त जल्दी जारी कर सकती है। ₹2000 की किस्त का करोड़ों किसानों का बेसब्री से इंतजार है। बता दें कि पिछले महीने जून में ही यह किस्त सरकार के द्वारा भेजने का इंतजार किया जा रहा था। लेकिन कुछ कारणों के वजह से इसमें देरी हो रही है।
अब जुलाई के महीने में इस किस्त को भेजा जा सकता है। सामने आए मीडिया रिपोर्ट में किसानों को बीच में किस्त मिलने में अभी थोड़ा और समय लग सकता है। इसके पीछे की वजह का पता चल गया है। आप को बता दें कि पीएम किसान योजना में सरकार सालाना के तौर पर 6000 रुपए किसानों के खाते में डालती है, तो वही ये 2000 रुपए के रुप में किस्त मिलती है।
कब जारी होगी योजनी की किस्त
सामने आई मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि योजना की 20वीं किस्त 10 जुलाई के आसपास जारी हो सकती है। देरी की वजह यहां पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 से 9 जुलाई तक पांच देशों के दौरा हो सकता है।। ऐसे में पीएम के लौटने के बाद ही योजना की 20वीं किस्त जारी हो सकती है। हालांकि ध्यान देने वाली बात तो यह कि सररकार ने अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।
ई-केवाईसी पूरी नहीं तो नहीं मिलेगें 2000 रुपए
पीएम किसान योजना में लाभार्थियों के लिए सबसे जरुरी बात तो यह है कि, सरकार ने योजना में ऐसे कई बदलाव किए है, जिससे समय रहते काम कर लेना चाहिए। क्योकि ऐसे काम पेंडिग होने के वजह से उनकी किस्त अटक सकती है। बता दें कि अभी तक जिन किसानों ने अभी तक eKYC नहीं करवाई है, ऐसे तुरंत CSC सेंटर जाकर प्रक्रिया पूरी करें। वरना 2000 रुपए आप के अटक सकते हैं।
पीएम किसान योजना में ऐसे जानें स्टेटस
अगर आप ने पीएम किसान योजना में रजिस्ट्रेशन करा लिया है, तो लाभ मिल रहा है। जिससे आप के लिए जरुरी है कि समय-समय पर योजना के pmkisan.gov.in पोर्टल पर जाकर अपना बेनिफिशियरी स्टेटस समय-समय पर चेक करते रहें। जिससे आप का नाम दिख जाएग , जिससे कंफर्म होता है कि लाभ मिलेगा।









