PM Kisan 20th Installment Date: देश में किसानों के लिए ऐसी कई जबरदस्त योजना संचालित हो रही है, जिससे पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Scheme) भी है। जिससे योजना की अगली किस्त जल्द ही जारी होने वाली है। जिससे किसान 20वीं किस्त के रुप में 2,000 रुपए का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। सामने आई जानकारी में सरकार किसानों के खाते में जुलाई के पहले वीक में पैसा जमा कर सकती है। हालांकि योजना का लाभ लेने से पहले आप को ऐसे जरुरी काम करवा लेना चाहिए।

देश में खेती किसानी करने वाले लोग PM Kisan Samman Nidhi Scheme का लाभ ले रहे है। जिससे हाल के अपडेट में लाभार्थी किसान पहले से ही e-KYC पूरी कर लें, जिससे बिना अटके पैसा खाते में जमा हो जाए। बता दें कि पहले उम्मीद की जा रही थी कि यह किश्त जून 2025 में आ जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। ऐसी उम्मीद है कि अब किश्त जुलाई के पहले हफ्ते में खाते में जमा हो सकती है।

कब आएगी 20वीं किश्त?

दरअसल आप को बता दें कि सरकार योजना में हर साल 6,000 रुपए भेजती है, जिससे हर 4 महीनें के अंतराल पर 2,000 रुपए किसानों के खाते में जमा किए जाते है। इससे पहले मोदी सरकार ने 19वीं किश्त फरवरी 2025 में भेजी थी। आमतौर पर किश्तें फरवरी, जून और अक्टूबर में आती हैं। सरकार ने जून  कोई भी ऐलान नहीं हुआ है। ऐसी उम्मीद है कि जुलाई में किसी खास कार्यक्रम के तहत PM मोदी योजना का लाभ जारी कर सकते हैं।

PM Kisan में ऐसे कराएं e-KYC

सरकार ने योजना का लाभ देने वाले किसानों के लिए e-KYC कराना अनिवार्य कर दिया है, जिससे आप तुरंत इस काम को निपटा सकते हैं। आप को बता दें कि लाभार्थी यहां पर इन तरीकों से  e-KYC करा सकते हैं। जिसमें सबसे पहला OTP आधारित e-KYC प्रोसेस है। जिससे आधार नंबर मोबाइल से लिंक है तो वेबसाइट पर जाकर OTP से वेरीफाई कर सकते है। जिससे e-KYC प्रोसेस पूरा हो जाएगा।

आप को बता दें कि किसान अपने पास में कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर फिंगरप्रिंट से e-KYC करा सकते है। इसके अलावा अगर कोई बुजुर्ग और दिव्यांग किसानों है तो CSC पर चेहरा स्कैन कर e-KYC कर सकते हैं।