PM Kisan 20th Installment. केंद्र सरकार की ओर से किसानों को आर्थिक रूप से संपन्न बनाने के लिए कई योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। जिसमें से पीएम किसान सम्मान निधि योजना भी है। जिसके तहत किसानों को साल भर में ₹6000 मिलते हैं। किसानों को इस योजना के तहत 20वीं किस्त के रूप में ₹2000 का इंतजार है। जो जुलाई के किसी सप्ताह में जारी हो सकती है। हालांकि ऐसे कई किसान है जो इस योजना से नहीं जुड़े हैं जिससे यहां पर बताई गई तरीके से खुद को रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

मोदी सरकार किसानों के लिए पीएम किसान सम्मान निधि योजना एक महत्वाकांक्षी योजना है। जिसके तहत 2,000 रुपए जल्दी जारी होने वाली है। बता दें कि पीएम किसान योजना के तहत हर चार महीने के अंतराल पर ₹2000 की किस्त जारी की जाती है।

कब-कब जारी होती है PM Kisan योजना में किस्त

सरकार किसानों के खाते में सालाना के तौर पर 6,000 रुपए भेजती है, साल में 3 किस्त 4 महीने के बीच में 2,000 रुपए भेजे जाते है। बता दें कि जून का महीना बीत चुका है, जिससे यहां पर इसलिए माना जा रहा है कि 20वीं किस्त जुलाई जारी होगी। साल में पहली किस्त फरवरी के बाद (19वीं किस्त जारी हुई थी) जून में माना जा रहा है। हालांकि, इसको लेकर अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं आई है।

सालाना 6000 रुपए पाने के लिए ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

अगर आप किसान है, जिससे यहां पर अभी तक आप ने पीएम किसान योजना में खुद को रजिस्टर नहीं कराया है, तो यहां पर सालाना के तौर पर 6,000 रुपए का नुकसान हो रहा है। जिससे यहां पर बताए गए प्रोसेस से योजना में पंजीकरण करा सकते हैं। तो वही आवेदन करने के लिए आधार कार्ड, बैंक खाता विवरण, भूमि रिकॉर्ड जैसे दस्तावेज की जरुरत पड़ेगी। हम आप को बता रहे हैं, कैसे योजना से जुड़ा सकते हैं।

  • सबसे पहले पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं।
  • अब यह पर ‘New Farmer Registration’ ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • जिसके बाद में मांगी गई जरूरी जानकारी जैसे आधार, मोबाइल फोन नंबर और बैंक अकाउंट भरें
  • इसके बाद में जमीन के कागज और तहसील से जारी दस्तावेज और बैंक पासबुक अपलोड करें।
  • इसके बाद ऐप्लिकेशन सबमिट करें। सरकारी अधिकारी आप के आवेदन की जांच करेगें।
  • अगर आवेदन सही है, तो  योजना का लाभ आपको मिल जाएगा।
  • सरकार के ओर से जारी होने वाली 2,000 की किस्त ट्रांसफर कर दिए जाएंगे।