Weather Forecast: 18 जनवरी को नया पश्चिमी विक्षोभ होगा एक्टिव, इन राज्यों में तेज बारिश का अलर्ट

By

vipin kumar

Weather Forecast: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सहित पूरे उत्तर भारत में अभी सर्दी (cold) से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. यूपी और उत्तराखंड समेत कई इलाकों में एक बार फिर मौसम का मिजाज बिगड़ सकता है. चंडगीढ़, पंजाब और हिमाचल प्रदेश में कड़ाके की सर्दी ने लोगों का जीना हराम कर दिया है. देश के कई हिस्सों में 18 जनवरी 2025 से एक नया पश्चिमी विक्षोभ (Western disturbance) शुरू हो जाएगा, जिसके चलते बारिश (Rain) का दौर देखने को मिल सकता है.

वैसे भी पश्चिमी यूपी के कुछ हिस्सों में बीते दिन बूंदाबांदी होने से तापमान (Temperature) काफी नीचे पहुंच गया है. दक्षिण भारत के तमिलनाडु और केरल के कुछ इलाकों में बारिश (Rain) होने से तापमान काफी नीचे पहुंच गया. इस बीच भारतीय मौसम विभाग (Indian Meteorological Department) ने देश के कई इलाकों में बारिश होने की संभावना जताई गई है. कहां कैसा मौसम रहने वाला है नीचे राज्यवार जान सकते हैं?

https://twitter.com/Indiametdept/status/1879954120364413351

यहां बारिश का अलर्ट

भारतीय मौसम विभाग (Indian Meteorological Department) ने 17 जनवरी जनवरी को चंडीगढ़, हरियाणा, पंजाब और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश (Rain) होने की उम्मीद जताई है. इसके अलावा मध्य प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश (Rain) का दौर देखने को मिल सकता है. आईएमडी के अुसार जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और उत्तराखंड में हल्की बारिश (Rain) होने की उम्मीद के साथ सर्दी का सितम और भी बढ़ सकता है. पहाड़ों में हिमपात की भी संभावना जताई है. हिमाचल प्रदेश में 17 जनवरी को हल्की से मध्यम बारिश के साथ मौसम बदलने की उम्मीद बनी हुई है.

इन राज्यों में भी बदलेगा मौसम

इसके साथ ही 18 जनवरी से एक्टिव होने वाले पश्चिम विक्षोभ (Western disturbance active) के चलते हिमालयी इलाके में और उत्तर पश्चिम के मैदानी भागों में मौसम करवट लेने की संभावना बनी हुई है. 18 से 22 जनवरी के बीच बारिश व हिमपात की संभावना बनी रहने की चेतावनी दी है. इसके अलावा 21 और 22 जनवरी को राजस्थान, चंडीगढ़, पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बादलों की गरज के साथ बारिश हो सकती है.

19 जनवरी को यहां कैसा होगा मौसम?

मौसम विभाग के अनुसार, 19 जनवरी को दक्षिण भारत के तमिलनाडु और केरल में बादलों की गरज के साथ भारी बारिश (Heavy Rain) होने की संभावना जताई है. पंजाब, हरियाणा, पूर्वी राजस्थान, उत्तर प्रदेश और पूर्वोतर में घना कोहरा (Fog) छाए रहने की उम्मीद जताई है.

बीते 24 घंटे में कैसा रहा मौसम का मिजाज

जानकारी के लिए बता दें कि बीते 24 गंटे में सबसे ज्यादा बारिश (Rain) दक्षिण तमिलनाडु के हिस्सों दर्ज की गई है. नई दिल्ली और आसपास भी हल्की बारिश होने से तापमान नीचे पहुंच गया है. इसके अलावा पंजाब, हरियाणा, पूर्वी उत्तर प्रदेश और राजस्थान में घना कोहरा छाया रहा, जहां विजिबिलिटी 50 से भी कम रही.



Share.