Jawa 350: जवा 350 मोटरसाइकिल युवाओं के बीच तेजी से पसंद की जाने वाली बाइक बन गई है, क्योंकि इसका लुक और डिजाइन रॉयल एनफील्ड बुलेट से क्लासिक लग रहा है और आज के समय में युवाओं के बीच क्लासिक लुक वाली बाइक काफी तेजी से पसंद की जा रही है. यह बाइक एक स्टैंडर्ड वेरिएंट के साथ तीन कलर ऑप्शन नया मिस्टिक ऑरेंज, ब्लैक और मैरून में उपलब्ध है. अगर आप इस बाइक को खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो खरीदने से पहले और जानकारी देखें.
Jawa 350 के इंजन
यह एक क्रूज़र मोटरसाइकिल है जो 334 cc लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलेंडर के साथ जोड़ा गया है जो 22.5पीएस की पावर और 28.2nm का आउटपुट जनरेट करता है. इसके अलावा इसके इंजन को 6 स्पीड गियरबॉक्स के जोड़ा है.
Jawa 350 के फीचर्स
फीचर्स के मामले में इस बाइक में विंटेज स्टाइल फेंडर, ओडोमीटर रीडिंग, बेहतर लाइटिंग सिस्टम के लिए बल्ब टाइप लाइटिंग सिस्टम के साथ ही स्मॉल डिजिटल इनसेट के अलावा डोम शेप्ड हेडलैंप और इंजी टू रीच हेंडलबार दिया गया है. इसके अलावा ब्रेकिंग सिस्टम के लिए आगे के पहिए में डिस्क ब्रेक और पीछे के पहिए में ड्रम और डिस्क ब्रेक दोनों ऑप्शन के तौर पर दिया गया है.
जावा 350 के डिजाइन और माइलेज
यह मोटरसाइकिल अपने लुक को लेकर 70 के दशक की मोटरसाइकिल के याद को ताजा कर देती है क्योंकि इस कंपनी ने कुछ अलग और नए एडवांस फीचर्स के साथ क्लासिक लुक दिया है और इसमें 13.02 लीटर का फ्यूल टैंक भी दिया गया है. जबकि इसके माइलेज को लेकर कंपनी ने कहा है कि इस 1 लीटर पेट्रोल में लगभग 30 किलोमीटर तक चला सकते हैं.
कंफर्ट का भी काम
इसके अलावा इस मोटरसाइकिल को चलाने के लिए कंपनी ने लोगों की बेहतर कंफर्ट कौन जान में रखते हुए लंबी राइट के लिए आरामदायक बिलियन बैक्रेस्ट और सुरक्षा के लिए प्रीमियम कैश गार्डन का इस्तेमाल किया है. इसे खरीदने के लिए आपको 1.99 लाख रुपए एक्स शोरूम सर्च करना होगा.
