Credit Card.आज के इस आर्थिक दौर में लोगों को पैसे की जरूरत कहीं ना कहीं पड़ जाती है। लोगों को मिलने वाली महीने की सैलरी कब उड़ जो पता नहीं होता है। क्योंकि बदलती जीवनशैली के चलते कई खर्च बढ़ गए है। इस समय लोगों के बीच क्रेडिट कार्ड तेजी से पॉपुलर हो रहा है। इसी के चलते हाल ही में सामने आंकड़े देखकर आप भी हैरान हो रह जाएंगे। क्योंकि देश में साल दर साल क्रेडिट कार्ड पर खर्च होने वाली सीमा बढ़ती जा रही है।

दरअसल भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की ओर से जारी आंकड़ों में मई 2025 में क्रेडिट कार्ड से खर्च बढ़कर 1.9 लाख करोड़ हो गया। तो वही अप्रैल के महीने के मुकाबले 3 फीसदी ज्यादा है। साल दर साल में यह बढ़ौतरी 15 फीसदी ज्यादा है। इस ऑकड़ों से लगता है कि लोग अपने जरुरत के चलते यहां पर कर्ज लेकर खर्च करने में पीछे नहीं है।

देश में है 11 करोड़ क्रेडिट कार्ड धारक

आप को बता दें कि देश में इन दिनों कई बैंक सहित बैकिंग से जुड़ी कंपनी ग्राहकों को क्रेडिट कार्ड जारी कर रही है, जिससे यहां पर क्रेडिट कार्ड धारक बढ़ते जा रहे है। क्योंकि क्रेडिट कार्ड से महीने में आई पैसों की जरुरत पूरी हो जाती है, औऱ यहां पर बाद में बिल से पेमेंट कर फिर से लिमिट मिल जाती है।

देश में 11 करोड़ लोगों के पास क्रेडिट कार्ड है जिसमें सालाना आधार पर 8 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। तो वही मई 2025 में ट्रांजैक्शनों की संख्या में अप्रैल के मुकाबले 4 फीसदी और पिछले साल मई के मुकाबले 30 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। पिछले महीनें ही मई में 7.6 लाख से ज्यादा नए क्रेडिट कार्ड हुए है।

SBI ने सब बैकों को पछाड़ा

देश में क्रेडिट कार्ड खर्च बढ़ रहा है, खास बात तो यह कि एसबीआई कार्ड्स पर सबसे ज्यादा खर्च किया जा रहा है। एसबीआई  क्रेडिट कार्ड में अप्रैल महीने के मुकाबले खर्च में 10 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। दुसरे नंबर पर आरबीएल बैंक ने 9% और एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड में 6 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई है।