Gold and Silver Latest Price. दुनिया के कई देशों में इन दोनों युद्ध जैसे हालात बने हुए हैं। हालिया अपडेट में इजरायल और ईरान के बीच तनाव कम होता हुआ देखा जा सकता है। दुनिया भर के शेयर मार्केट उतार-चढ़ाव की दौड़ में गुजर रहे अमेरिका में मंदी लेकिन भारत में शेयर मार्केट ऑल टाइम हाई के स्तर पर चल रहा है। जिससे सोना और चांदी के मामले में देखा जाए तो दूसरे दिन भी गिरावट दर्ज की गई।

निवेशकों की नजर यूएस पर

आपको बता दें कि सोने में निवेश करने वाले लोगों की नजर यूएस पर है, क्योकि यहां 9 जुलाई को यूएस राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के लगाए गए टैरिफ की डेट लाइन खत्म हो रही है। हालांकि आपको ताजा घटनाक्रम के चलते गोल्ड और सिल्वर के लेटेस्ट रेट से अवगत कराते हैं। तो वही 1 लाख के उपर जाने के बाद में सोना अब 5500 रुपये सस्‍ता हो चुका है।

आप के शहर में ये रहे सोने के ताजा रेट (Gold Rate Today)

18 कैरेट सोने का आज का भाव- दिल्ली सराफा बाजार में आज 10 ग्राम सोने की कीमत 73 190/- रुपये है। तो वही कोलकाता और मुंबई सराफा बाजार में 73, 070/- रुपये चल रही है। अगर आप  इंदौर और भोपाल में चल रहे सोने का भाव जानना है, तो  73, 110 चल रहा है। चेन्नई सराफा बाजार में कीमत 73, 600/- रुपये पर ट्रेड कर रही है।

22 कैरेट सोने का आज का भाव- जयपुर, लखनऊ, दिल्ली सराफा बाजार में आज 10 ग्राम सोने की कीमत (Gold price Today) 89,450/- रुपये चल रही है। तो वही भोपाल और इंदौर में आज 10 ग्राम सोने की कीमत (Gold Rate Today) 89, 350/- रुपये पर ट्रेड कर रही है।

24 कैरेट सोने का आज का भाव- 

अगर आप  भोपाल और इंदौर जैसे शहर में सोने के रेट जानना चाहते हैं, तो आज 10 ग्राम सोने की कीमत 97,470 रुपये चल रही है। और दिल्ली जयपुर लखनऊ और चंडीगढ़ सराफा बाजार में आज 10 ग्राम सोने की कीमत 97,570/- रुपये है।  हैदराबाद, केरल, बैंगलुरू और मुंबई सराफा बाजार में 97, 420/- रुपये है।

सिल्वर के नए रेट जानकर करें खरीददारी

  • तो वही चांदी के लेटेस्ट रेट की बात करें तो जयपुर कोलकाता अहमदाबाद लखनऊ मुंबई दिल्ली सराफा बाजार में 01 किलोग्राम चांदी की कीमत 1,07, 800 /- रुपये चल रही है। और चेन्नई, मदुरै , हैदराबाद,और केरल सराफा बाजार में कीमत 1,17,800/- रुपये तक कीमत है।

पिछले 20 सालों में सोने में 1200% की उछाल

हम यहां पर सोने को पिछले 20 सालों में रिटर्न देखें तो कीमतों में 1200 परसेंट तक का उछाल आया है, जो साल 2006 में 7,638 रुपये प्रति 10 ग्राम से बढ़कर जून 2025 तक 1,00,000 रुपये के पार चला गया है। बता दें कि कई लोग सोने में निवेश करते हैं।