Haryanvi Dance Video: हरियाणवी इंडस्ट्री (haryanvi industry) में सपना चौधरी के साथ-सात बाकी डांसर भी अपनी पहचान बनाती जा रही हैं. सुनीता बेबी, रचना तिवारी और गोरी नागोरी व कोमल रंगीली जैसी डांसर्स के नाम तो आपने भी सुने होंगे. ये सभी क्वीन हरियाणवी डांसर (haryanvi dancer) हैं, जिनकी लोकप्रियता का कोई तोड़ नहीं है. उनके चाहने वाले आपको सब जगत ही मिलते हैं.

हम आपको सुनीता बेबी (sunita baby) के ठुमकों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें जमीं से सोशल मीडिया तक पर काफी प्यार और दुलार मिलता है. लोकप्रियता इतनी की सोशल मीडिया पर उनके वीडियो को लाइक और कमेंट मिलते हैं. आप देख सकते हैं कि सुनीता बेबी (sunita baby) का एक और डांस वीडियो सोशल मीडिया पर गर्दा उड़ाने का काम कर रहा है.

सुनीता बेबी (sunita baby) अजब-गजब अंदाज से लोगों के बीच तूफान मचाती नजर आ रही हैं जिन्हें देखकर फैंस का दिल धड़क रहा है. आपने उनके यूट्यूब वीडियो नहीं देखे तो सच में कुछ नहीं देखा, जिन्हें देख दिल भी दीवाना हो रहा है.

सुनीता ने तोड़े रिकॉर्ड

गंडास होरी से गाने पर सुनीता बेबी कूद-कूदकर बवाल ठुमके मचाने का काम कर रही हैं. आप देख सकते हैं. इस वीडियो को हरियाणवी डांसर नाम चैनल पर अपलोड किया गया है. इस वीडियो को 1.98 लाख बार देखा जा चुका है. इतना ही नहीं वीडियो 5 साल पुराना बताया जा रहा है. 1.2 हजार लाइक भी मिल चुके हैं जिनका कोई तोड़ नहीं है.

डांस वीडियो पर कैमेंट तो खैर ज्यादा लोगों ने नहीं किए हैं, लेकिन उनकी तारीफ जरूर करते दिख रहे हैं. उनकी दमदार डांस को देखकर ही लोग सपना चौधरी से तुलना करते नजर आते हैं. कार्यक्रम में भीड़ को काबू में करना काफी मुश्किल हो जाता है.

ये डांसर भी उड़ा रहीं नींद

जानकारी के लिए बता दें कि हरियाणवी जगत में सपना चौधरी और सुनीता बेबी के अलावा कोमल रंगीली, गोरी नागोरी और रचना तिवारी भी डांस कर लोगों की नींद उड़ाती नजर आ रही हैं. इन सभी जलवा धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है. एक कार्यक्रम करने के काफी रुपये तक ले लेती हैं. हालांकि, अभी सपना चौधरी की बराबर तो इन सभी की लोकप्रियता नहीं है.