नई दिल्लीः जरूरी नहीं कि फेमस होने के लिए आपके पास पैसा होना चाहिए. मेहनत और काबिलियत के दम पर भी लोग रातोरात पहचान बना लेते हैं. ऐसा ही कुछ सपना चौधरी (Sapna Choudhary) के साथ हुआ है. सपना चौधरी (Sapna Choudhary) आज हरियाणवी जगत (Haryanvi Industry) की परी कहलाई जाती हैं जिन्होंने मेहनत से बहुत शोहरत प्राप्त कर मिसाल पेश की.
हरियाणवी डांसर सपना चौधरी (sapna choudhary) उन लोगों के लिए किसी प्रेरणास्रोत की तरह हैं, जो हर मानकर घर बैठ जाते हैं. उनकी लोकप्रियता का अंदाजा वायरल वीडियो से लगा सकते हैं. इस बीच सपना चौधरी (sapna choudhary) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो ऐसा जिस पर सपना चौधरी (sapna choudhary) रातोरात बड़ी सुपरस्टार बन गई थीं.
Read More: EPFO Interest Rate 2025: How to Check Your PF Balance and Interest Amount
Read More: Ducati Scrambler Icon 2025: Best Bike With Powerful Engine And Look
इस गाने पर रातोरात सुपरस्टार बनकर उभरीं सपना चौधरी
हरियाणवी डांसर सपना चौधरी (sapna choudhary) के चाहने वाले गांव से लेकर शहरों तक में खूब हैं. क्या आपको पता है कि उनका एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जो वीडियो वायरल हो रहा उससे ही सपना चौधरी रातोरात फेमस हो गई थीं. गाने के बोल तू थाडा मैं माडी है, जिस पर सपना गजब के ठुमके लगा रही हैं.
इस वीडियो को अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर शेयर किया गया था, जहां व्यूज की बाढ़ आ गई थी. यह कार्यक्रम जहांगीरपुर का बताया जा रहा है. मंच पर बैठे लोग भी थिरकने को मजबूर हो रहे हैं. आपने उनके यूट्यूब वीडियो नहीं देखे तो सच में कुछ नहीं देखा.
बार-बार देखा गया वीडियो
यह वीडियो 8 साल पुराना है, जिस पर सपना चौधरी कूद-कूदकर ठुमके लगा रही हैं. इसे अलग-अलग चैनल पर अपलोड किया गया है. यहां 1 मिलियन से ज्यादा बार देखका जा चुका है. सपना चौधरी ने इस गाने पर डांस कर देश और दुनिया में अनोखी पहचान बनाई थी, जिसके बाद उनके बाकी डांस भी वायरल हुए. उनकी तारीफ में फैंस तारीफ करते-करते नहीं थकते हैं जिन्हें देखकर भीड़ बेकाबू हो जाती है.
Read More: IPL 2025: 4 Captains Who Failed to Change Mumbai Indians’ 13-Year ‘Bad Luck’ Streak.
Read More: Change in IPL 2025 points table, now this team at number 1 place.










