नई दिल्ली: 18 मई को IPL 2025 में जो हुआ, वो किसी फिल्मी क्लाइमैक्स से कम नहीं था। अरुण जेटली स्टेडियम में गुजरात टाइटंस (GT) ने दिल्ली कैपिटल्स को 10 विकेट से हरा कर न सिर्फ पॉइंट्स टेबल में टॉप पोजिशन हथिया ली, बल्कि प्लेऑफ के लिए भी क्वालिफाई कर लिया।
दिल्ली की ओर से लोकेश राहुल ने ज़ोरदार शतक जरूर लगाया, लेकिन उनकी ये पारी भी टीम को हार से नहीं बचा पाई। गुजरात की टीम पूरी तरह हावी रही और एकतरफा अंदाज़ में जीत दर्ज की।
गुजरात टाइटंस की ये लगातार तीसरी जीत थी और अब 12 मैचों में उनके पास 18 पॉइंट्स हो गए हैं। इस जीत ने बाकी टीमों के लिए रास्ते भी खोल दिए। जैसे ही GT ने दिल्ली को हराया, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) की भी लॉटरी लग गई। इन दोनों टीमों के भी अब 12 मैचों में 17-17 पॉइंट्स हो चुके हैं, जिससे वो भी प्लेऑफ की रेस में शामिल हो गईं।
पंजाब किंग्स की टीम ने इस बार कुछ अलग ही जोश दिखाया। राजस्थान रॉयल्स को 10 रन से हराने के बाद जैसे ही गुजरात ने दिल्ली को पटखनी दी, पंजाब का प्लेऑफ टिकट भी कट गया।
दिलचस्प बात ये है कि पंजाब की टीम ने पूरे 10 साल बाद प्लेऑफ में एंट्री ली है। पिछली बार ये करिश्मा साल 2014 में हुआ था। उससे पहले, पंजाब सिर्फ 2008 में प्लेऑफ तक पहुंच पाई थी। यानी अब तक कुल 3 बार ही PBKS ने टॉप-4 में जगह बनाई है।
कप्तान श्रेयस अय्यर ने पंजाब को प्लेऑफ में पहुंचाकर इतिहास रच दिया है। वो IPL इतिहास में ऐसे पहले कप्तान बन गए हैं, जिन्होंने तीन अलग-अलग टीमों को प्लेऑफ तक पहुंचाया है — दिल्ली कैपिटल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स और अब पंजाब किंग्स।
2020 में उन्होंने दिल्ली को फाइनल तक पहुंचाया (लेकिन खिताब नहीं जीत पाए)।
2024 में उनकी कप्तानी में कोलकाता चैंपियन बना।
अब 2025 में वो पंजाब को भी प्लेऑफ तक ले आए हैं।
अगर अय्यर इस बार पंजाब को भी IPL ट्रॉफी दिला देते हैं, तो वो IPL इतिहास के पहले कप्तान बन जाएंगे जिन्होंने दो अलग-अलग टीमों को चैंपियन बनाया हो। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या वो इस अनोखे रिकॉर्ड को भी अपने नाम कर पाते हैं या नहीं।
