नई दिल्ली: दिल्ली कैपिटल्स को आईपीएल 2025 में एक बड़ा झटका लगा है। बुधवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ 59 रन से हारने के बाद न सिर्फ उनकी प्लेऑफ की उम्मीदें खत्म हो गईं, बल्कि टीम के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार को भी आचार संहिता उल्लंघन के कारण जुर्माना भुगतना पड़ा है।
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हुए इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 180 रन बनाए। खासकर आखिरी दो ओवरों में सूर्यकुमार यादव और नमन धीर ने जबरदस्त बल्लेबाजी की। सूर्यकुमार ने 43 गेंदों में नाबाद 73 रन बनाए, वहीं नमन ने 8 गेंदों में 24 रन की तेजी से पारी खेली। मुंबई के इन दोनों बल्लेबाजों ने दिल्ली के गेंदबाजों खासकर मुकेश कुमार और दुश्मंता चमीरा की जमकर धुनाई की। मुकेश कुमार ने 4 ओवर में 48 रन और चमीरा ने 4 ओवर में 54 रन खर्च किए।
जब दिल्ली की बारी आई तो समीर रिजवी को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया। छह बल्लेबाज तो दहाई के आंकड़े तक नहीं पहुंच सके। विपराज निगम ने 20, आशुतोष शर्मा ने 18 और केएल राहुल ने 11 रन बनाए। दिल्ली की टीम 121 रन पर पूरी तरह से ऑल आउट हो गई। इस तरह मुंबई इंडियंस ने 59 रन से जीत दर्ज की और प्लेऑफ की आखिरी बची हुई सीट भी अपने नाम कर ली। इस मैच में शानदार प्रदर्शन के लिए सूर्यकुमार यादव को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
दिल्ली के गेंदबाज मुकेश कुमार को आचार संहिता उल्लंघन के कारण आईपीएल से जुर्माना भी भुगतना पड़ा है। आईपीएल की कोड ऑफ कंडक्ट के तहत उन्हें मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना और एक डिमेरिट पॉइंट मिला है। उन्होंने कोड ऑफ कंडक्ट के आर्टिकल 2.2 के तहत लेवल 1 के उल्लंघन का दोष स्वीकार किया है। यह उल्लंघन मैच के दौरान क्रिकेट उपकरण, कपड़ों या ग्राउंड इक्विपमेंट के अनुचित उपयोग से संबंधित है। आईपीएल मैच रेफरी का फैसला अंतिम होता है और इस मामले में उनके फैसले को माना जाएगा।
इस हार के साथ ही दिल्ली कैपिटल्स का इस सीजन का सफर यहीं खत्म हो गया है, और अब वे अगले साल की तैयारी में जुटेंगे।










