पैन कार्ड एक बेहद जरूरी डाक्यूमेंट है और इसे सभी फाइनेंशियल लेन-देन में काम आता है। वहीं अब पैन कार्ड के माध्यम से म्यूचुअल फंड में निवेश के बारे में जान सकते हैं।
आपको बता दें कि आज के समय कई लोग म्यूचुअल फंड में निवेश कर रहे हैं। लोग SIP, टैक्स सेविंग स्कीम्स में और कभी लंपसम अमाउंट निवेश करते हैं। ऐसे में यह समझ नहीं आता है कि आपका कहां-कैसे और कितना लगा है। हालांकि आप पैन कार्ड की मदद से इस निवेश के बारे में जान सकते हैं।
PAN नंबर से पता करना आसान
पैन नंबर की मदद से आसानी से म्यूचुअल फंड निवेश के बारे में जान सकते हैं। आपने कितने भी फंड में पैसा लगाया हो सबके बारे में पैन नंबर की मदद से जान सकते हैं।
कैसे पता करें निवेश के बारे में
SEBI के नियमों और डिजिटल तकनीक के कारण अलग-अलग फंड की वेबसाइट पर जाने की जरूरत नहीं है। सिर्फ पैन कार्ड की मदद से Consolidated Account Statement (CAS) देख सकते हैं। यह एक ऐसी रिपोर्ट है, जिसमें आपके लिए सभी म्यूचुअल फंड की जानकारी मिल जाएगी।
CAS रिपोर्ट देखने का तरीका
- इसके लिए आपको MF Central, CAMS Online, KFintech, NSDL या CDSL की वेबसाइट पर जाना होगा।
- इसके बाद ‘Request CAS’ या ‘View Portfolio’ ऑप्शन में जाएं।
- इसके बाद PAN नंबर, रजिस्टर्ड ईमेल या मोबाइल नंबर दर्ज करें।
- आपके पास एक OTP आएगा, जिसे दर्ज करके रिपोर्ट देख सकते हैं।
- आप अपने हिसाब से तय कर सकते हैं कि रिपोर्ट एक बार या हर महीने एक बार और ईमेल आदि मांगानी है।










