1st August New Rules: साल 2025 का अगस्त महीना शुरू हो चुका है और इसके आते ही कुछ जरूरी बदलाव किए गए हैं। इस बदलावों से आम जनता की जेब पर सीधा असर पड़ेगा। इन बदलावों में UPI लेन-देन, एलपीजी सिलेंडर की कीमतें और SBI Card शामिल हैं। आइए इनके बारे में जानते हैं।

इसे भी पढ़ें- टेस्ट क्रिकेट में किसी ने नहीं लगाया होगा ऐसा सिक्स! इस बल्लेबाज ने उल्टा खड़े होकर मारा गजब का शॉट, वीडियो हुआ वायरल

आइए जानते हैं कि क्या बदलाव हुए हैं।

UPI के नियमों में हुआ बदलाव

UPI LPG and SBI card rules

आज से UPI के नियमों में बदलाव हुआ है। अब आप हर दिन अधिकतम 50 बार ही बैलेंस चेक कर पाएंगे। वहीं अगर आप UPI से बैंक अकाउंट को जोड़ रखा है तो खाते का बैलेंस रोजाना 25 बार ही देख पाएंगे। इसके साथ ही UPI से जुड़ी ऑटोमेटिक शेड्यूल पेमेंट्स के नियमों को लेकर भी बदलाव किया गया है।

LPG सिलेंडर की कीमत हुई कम

UPI LPG and SBI card rules

सरकार ने आम आदमी को बड़ी राहत दी है। बता दें कि 1 अगस्त से कॉमर्शियल LPG सिलेंडर की कीमत में 33.50 रुपये की कटौती की गई है। एक महीने पहले भी कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमतों को कम किया गया था। इसकी वजह से रेस्टोरेंट, होटल और छोटे व्यापारियों को सीधा फायदा मिलेगा। वैसे घरेलू LPG सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

इसे भी पढ़ें- PF Slip Secrets: Employer PF Share Goes to Pension Scheme Too, Full Details Inside

SBI कार्ड के नियमों में कोई बदलाव नहीं किया गया

अगर आप एसबीआई (SBI) के को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड (Prime, Platinum या Elite) को उपयोग करते हैं तो 11 अगस्त से इन कार्ड्स पर फ्री एयर इंश्योरेंस नहीं मिलेगा। अभीतक इन कार्ड्स पर 50 लाख रुपये से लेकर 1 करोड़ रुपये तक का बीमा कवर दिया जाता था। इस नियम के बदलने से यूजर्स, व्यापारियों और SBI कार्ड धारकों प्र प्रभाव पड़ेगा।