Trump tariff 2025. दुनिया का सबसे बड़ा ताकतवर देश अमेरिकी इन दिनों कई देशों पर टैरिफ का बोझ डाल रहा है, जिससे ग्लोबल इकोनमी पर इसका बुरा असर हो रहा है। पिछले कई महीनों से अमेरिकी का कई देशों के साथ टैरिफ वार चल रहा है, तो नए अपडेट में ट्रंप ने अब इन देशों पर टैरिफ लगा दिया है, यही नहीं जापान सहित इन 14 देशों को कहा कि ‘स्वीकार करें या छोड़ दें’ का अल्टीमेटम भी दिया है।
दरअसल ट्रंप ने ये घोषणा सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर पोस्ट के जरिए की है, जिससे यहां पर ट्रंप के द्धार ऐसे कई पोस्ट किए गए है, जिसमें नए फैसले को बताया है। तो वही अमेरिका और इन देशों के बीच मौजूद व्यापार घाटे को कम करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया। तो यूएस की ओर से ‘स्वीकार करें या छोड़ दें’ अल्टीमेटम के साथ इन देशों को टैरिफ लेटर को जारी किया गया है, जिसे कई देशों में भेजा गया है।
टैरिफ दरों पर ट्रंप ने कही ये बड़ी बात
ट्रंप ने कहा कि ये टैरिफ दरें व्यापार घाटे को पूरी तरह खत्म करने के लिए आवश्यक दरों से काफी कम हैं, तो वही. ट्रंप के ओर से स्पष्ट किया किया गया कि अमेरिका इन देशों के साथ व्यापार जारी रखने को तैयार है, बशर्ते ये अधिक निष्पक्ष और संतुलित हो।
अब इन देशों पर फूटा टैरिफ बम
अभी ताजा हालात में ट्रंप ने पहले जापान और साउथ कोरिया पर 25-25% टैरिफ लगाने की बात कही, तो वही कुछ घंटे बाद उन्होंने पांच अन्य देशों – म्यांमार, लाओस, दक्षिण अफ्रीका, कजाकिस्तान जैसों देशों पर भी भारी भरकम टैरिफ लगा दिया है। तो वही इस कढ़ी में अमेरिकी राष्ट्रपति ने पांच और देशों के राष्ट्र अध्यक्षों को पत्र जारी किया जिससे यहां पर टैरिफ लगाने की घोषणा कर दी, जिसमें ट्यूनीशिया, इंडोनेशिया, बोस्निया, बांग्लादेश, सर्बिया, कंबोडिया और थाईलैंड देश है।
यहां पर जानिए किस देश पर कितना टैरिफ
- जापान: 25% टैरिफ
- साउथ कोरिया: 25% टैरिफ
- म्यांमार: 40% टैरिफ
- बांग्लादेश: 35% टैरिफ
- सर्बिया:35% टैरिफ
- कंबोडिया: 36% टैरिफ
- थाईलैंड:36% टैरिफ
- लाओस: 40% टैरिफ
- ट्यूनीशिया:25% टैरिफ
- इंडोनेशिया:32% टैरिफ
- बोस्निया:30% टैरिफ
- दक्षिण अफ्रीका: 30% टैरिफ
- कजाकिस्तान: 25% टैरिफ
- मलेशिया: 25% टैरिफ
