National highway toll tax. अगर आप उन लोगों में से एक हैं, जो हर रोज किसी हाईवे या टोल टैक्स पर गुजरते है, सरकार ने बड़ी राहत दे दी है।  मोदी सरकार ने नेशनल हाईवे ( National Highway) पर टोल टैक्स में  में 50 फीसदी की कटौती कर दी है। यह कटौती उन हाईवे पर लागू होगी जहां पर फ्लाईओवर, ब्रिज, टनल और एलिवेडेट स्ट्रेच बने हैं। जिससे यहां पर हर रोज गुजरने वाले लाखों गाड़ियों पर असर होगा औऱ लोगों के जेब में अब पैसे बच सकेगा।

 टोल टैक्स में 50 फीसदी कटौती

दरअसल नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के पुराने नियमों में हर किलोमीटर में किसी स्पेशल इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए सामान्य टोल फीस का 10 गुना चार्ज होता था सरकार ने टैक्स वसूलने का तरीका उस इंफ्रास्ट्रक्चर की लागत पूरा करने के लिए बनाया गया था। हालांकि अब सरकार ने नए निमय बना दिए है, जिससे लोगों को यह टोल टैक्स करीब 50% तक कम देना होगा।

हो गया टोल नियमों में बदलाव

एनएचआई ने साल 2008 के टोल नियमों में बदलाव कर दिया है। जिससे अब टोल चार्ज में संरचना के आधार पर कैलकुलेशन होगा, जिसमें पुल, सुरंग, फ्लाईओवर आदि को लंबाई को राष्ट्रीय राजमार्ग की कुल लंबाई में दस गुना जोड़कर, या फिर खंड की कुल लंबाई का पांच गुना, जो भी कम होगा, उस आधार पर चार्ज तय होगा।

पहले के समय में हर किलोमीटर संरचना के लिए लोगों को सामान्य टोल का दस गुना टैक्स देना होता था, जिससे यात्रा महंगी हो जाती थी। जिससे अब यदि नेशनल हाईवे का कोई हिस्सा पूरी तरह से पुल, सुरंग या फ्लाईओवर जैसी संरचनाओं से बना है,  नए नियमों के अनुसार ही गणना होगी। जिससे सफर की लागत घट जाएगी। टोल टैक्स  का नया नियम लागू होने से यात्रियों को जल्द ही इसका फायदा भी मिलना शुरू हो जाएगा।

आप को बता दें कि सरकार का मकसद यात्रियों की यात्रा लागत को कम करना है, खासकर जहां पर ज्यादा से ज्यादा लोग गुजरते हैष तो वही अगले महीने सरकार टोल टैक्स के लिए एक औऱ नियम लागू करने वाली है, जिससे प्राईवेट गाड़ियों को फायदा होने वाला है।

Latest News