देश में करोड़ों की संख्या में किसान इस समय मोदी सरकार के एक फैसले का इंतजार कर रहे हैं। जिससे किसानों के खाते में बस एक क्लिक से पीएम किसान योजना की ₹2000 किस्त आ जाएगी। बता दें कि इस योजना की किस्त जून के महीने में जारी होने थी। लेकिन कुछ कारणों ते वजह से किस्त का लाभ जारी होने में देरी हुई। हालांकि अब जुलाई के महीने में इस डेट को मोदी सरकार तीसरी किस्त ₹2000 भेज सकती है।
देश के करोड़ों किसानों को सरकार पीएम किसान सम्मान निधि से सालाना के तौर पर 6000 रुपए की मदद सकती है। इस समय में देश के किसान अधिकतक धान के रोपाई का काम कर रहे है, जिससे 20वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। खबरों में किसानों के खाते में 2000 रुपये कब आएंगे। 18 जुलाई तक आ सकते हैं।
खाते में कब आएगें 2000 रुपये
पीएम किसान सम्मान निधि योजना के हर लाभर्थी को 2000 रुपए पाने का इंतजार है, जिससे यहां पर बताया जा रहा है कि 18 जुलाई का दिन किसानों के रुपए जारी हो सकती है। इस कयास के पीछे की वजह लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी कार्यक्रम है। बता दें कि पीएम मोदी अभी विदेश दौरे पर हैं और 9 जुलाई तक देश में नहीं हैं। जिससे 18 जुलाई को पीएम का बिहार के मोतिहारी में कार्यक्रम है। इस दौरान वह बिहार में योजना की रकम खाते में ट्रांसफर की जा सकती है। हालांकि अभी तक इस संबंध में सरकार के ओर से कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।
खास बात तो यह कि पीएम किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त 24 फरवरी, 2025 को जारी की गई, तो वही पीएमत्री मोदी ने यह पैसा बिहार के ही भागलपुर के प्रोग्राम में 9.8 करोड़ किसानों के खाते में ट्रांसफर किया। जिससे अबके बार भी बिहार से किसानों के खाते में रकम भेजी जा सकती है।
वही बिहार में 76,59,462 किसान पीएम किसान सम्मान निधि योजना में शामिल है, जिसमें से 76 लाख 12 हजार 642 किसानों के खाते में 9वीं किस्त का पैसा भेजा गया था।
2000 रुपये पाने के लिए करें ये काम
पीएम किसान सम्मान निधि योजना में शामिल किसानों के लिए ध्यान देने वाली बात तो यह कि अगर आप का योजना में ई-केवाईसी नहीं हो पाई है, तो लाभ मिलने में परेशानी आ सकती है, जिससे समय रहते ई-केवाईसी करा लें।










