सरकार की तरफ से सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) के साथ कई अन्य स्मॉल सेविंग स्कीम्स पर 30 जून को समीक्षा करने वाली है। इस समीक्षा में इन स्मॉल सेविंग स्कीम्स की ब्याज दरों में बदलाव देखने को मिल सकता है। 1 जुलाई के बाद नई ब्याज दरें लागू हो जाएंगी। नई ब्याज दरें जुलाई से सितंबर तिमाही तक मान्य रहेंगी। वैसे सुकन्या समृद्धि योजना की बात करें तो अभी इसमें 8.2 फीसदी सालाना के हिसाब से ब्याज मिल रहा है। वहीं माना जा रहा है कि समीक्षा के बाद सुकन्या समृद्धि योजना में मिलने वाली ब्याज दर कम हो सकती है।
क्या कम होगी सुकन्या समृद्धि योजना में ब्याज दर
अभी हाल ही में देश की राष्ट्रीय बैंक आरबीआई ने रेपो रेट में कटौती की थी। यह कटौती करीब 1 फीसदी तक है। इसके बाद बैंकों ने अपनी एफडी (FD) पर ब्याज दरों को कम कर दिया है। इस कटौती का स्मॉल सेविंग स्कीम्स पर भी देखने को मिल सकता है। सरकार सुकन्या समृद्धि योजना समेत कई अन्य स्कीम्स के ब्याज दर को कम कर सकती है। हालांकि माना जा रहा है कि सरकार ब्याज दरों में कुछ खास कमी नहीं करेगी, क्योंकि इन स्कीम्स का इस्तेमाल बुजुर्ग और मध्यम वर्ग के लोग ज्यादा करते हैं।
कुछ स्मॉल सेविंग स्कीम्स पर मिलने वाली ब्याज दर देखें
स्मॉल सेविंग स्कीम्स पर अभी तक जो ब्याज मिल रहा था उसके बारे में यहां जानें…
सुकन्या समृद्धि योजना- 8.2 फीसदी ब्याज
पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट- 4 फीसदी ब्याज
1 साल की टाइम डिपॉजिट- 6.9 फीसदी ब्याज
2 साल की टाइम डिपॉजिट- 7.1 फीसदी ब्याज
5 साल की टाइम डिपॉजिट- 7.5 फीसदी ब्याज
5 साल की रिकरिंग डिपॉजिट- 6.7 फीसदी ब्याज
सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम- 8.2 फीसदी ब्याज
मंथली इनकम स्कीम- 7.4 फीसदी ब्याज
नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC)- 7.7 फीसदी ब्याज
पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF)- 7.1 फीसदी ब्याज
किसान विकास पत्र- 7.5 फीसदी ब्याज
सरकार 30 जून के बाद ब्याज दरों में बदलाव करने वाली है। अब इसके बाद ही पता चलेगा कि स्मॉल सेविंग स्कीम की ब्याज दरों में कितना बदलाव होने वाला है। हालांकि अगर कुछ स्कीम्स में अभी निवेश करे दें तो उन्हें स्कीम शुरू होने के समय के हिसाब से ब्याज मिलेगा।