भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) की तरफ से दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर खास सुविधाएं शुरू की जा रही हैं। इससे यहां से गुजरने वाले यात्रियों को बहुत आराम मिलेगा। भारत के सबसे लंबे दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे की लंबाई 1,386 किलोमीटर है। इससे यात्रियों को आने जाने में काफी सुविधा होगी।

NHAI इस रास्ते पर बना रही है स्टेशन

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर यात्रा करने के लिए करीब 12 से 14 घंटे का समय लगता है। यात्रियों को यात्रा में काफी थकावट हो जाती है। NHAI की तरफ से  रास्ते से गुजरने वाले यात्रियों और ड्राइवर्स के लिए एक स्टेशन बना रही है, जहां पर ये लोग आराम से रुक सकेंगे। इन स्टेशन पर कई तरह की सुविधाएं होंगी। सबसे पहले राजस्थान में दौसा के पास चार स्टेशन को बनाया जाएगा। इन स्टेशन को अपना घर नाम दिया गया है। बता दें कि  NHAI और इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) लगभग 21 स्टेशन बनाने की योजना है, जहां पर हर तरह की सुविधा मिलेगी।

इसे भी पढ़ें- Jagannath Rath Yatra 2025: Why Lord Hanuman Was Chained? Mysterious Story Revealed!

इन स्टेशन पर ट्रक पार्किंग के लिए जगह, साफ टॉयलेट्स, नहाने के लिए बढ़िया बाथरूम और खाना बनाने के लिए किचन हैं। इन सब के आलावा आपको यहां पर वॅाशिंग मशीन, फ्री वाई-फाई, टीवी आदि सब तरह की सुविधा मिलेगी। सबसे अच्छी बात यह है कि आपको इन सुविधाओं को लेने के लिए सिर्फ 112 रुपये देने पड़ेंगे।

IOCL के बिजनेस मैनेजर राधा मोहन का कहना है कि पहले तो हमारे बेसिक सुविधाएं थीं, लेकिन ‘अपना घर’ बहुत सारी सुविधाओं से लैस है। यहां पर से ज्यादा आराम और सुरक्षा है। उन्होंने कहा कि ड्राइवर्स के थकने से दुर्घटनाओं की संभावना बढ़ती है। ऐसे में जरूरी हैं कि उन्हें आराम और सुविधा मिले।

इसे भी पढ़ें- Sell ​​5 Rupee note with tractor’s picture for 6 Lakhs! Know method

कैसे करें बुकिंग

कोई ऐप पर जाकर ‘अपना घर’ की बुकिंग कर सकता है। वहीं अनजान लोगों की मदद के लिए पेट्रोल पंपों पर ट्रेन्ड कर्मचारियों को रखा गया है। यहां पर 35 बेड में से करीब 50-60 फीसदी की बुकिंग हो जाती है।