Soda Glass Business: महाराष्ट्र के सोलापुर शहर के अवंतीनगर में रहने वाले संकेत संभाजी सालगर ने एक बेहतरीन कंपनी की नौकरी छोड़कर अपना खुद का सोडा बेचने का व्यवसाय शुरू किया है। उन्हें यह व्यवसाय शुरू किए तीन महीने हो चुके हैं और इन तीन महीनों में उन्होंने 1.5 लाख रुपये कमाए हैं, तो आइए जानते हैं उनकी सफलता की कहानी…

80 हजार रुपये के निवेश से शुरू किया व्यवसाय

संकेत सालगर ने बात करते हुए बताया कि वह अवंतीनगर के रहने वाले हैं। उन्होंने नौकरी छोड़कर खुद का व्यवसाय शुरू करने का फैसला किया। 12वीं तक पढ़े संकेत एक नामी कंपनी में काम कर रहे थे, जहां उन्हें 15 हजार रुपये महीने की सैलरी मिलती थी। संकेत के भाई दौंड में सोडा बेचने का व्यवसाय करते थे। तब संकेत को उनके भाई ने नौकरी छोड़कर खुद का सोडा बेचने का व्यवसाय शुरू करने की सलाह दी।

संकेत ने इस सलाह पर अमल किया

संकेत ने इस सलाह पर अमल किया और तीन साल तक दौंड में अपने भाई के साथ सोडा बनाने का काम सीखा। काम सीखने के दौरान उन्होंने थोड़ी-थोड़ी बचत की और फरवरी माह में 80 हजार रुपए की लागत से अवंती नगर में जयश्री कोल्ड ड्रिंक्स के नाम से अपना कारोबार शुरू किया। संकेत ने अपने नए कारोबार से तीन महीने में 1 लाख 50 हजार रुपए कमाए हैं।

20 रुपए गिलास मिलता है सोडा

संकेत सालगर ने बताया कि संकेत के जयश्री कोल्ड ड्रिंक्स सेंटर पर जीरा सोडा, ऑरेंज सोडा, पाइनएप्पल सोडा, ग्रीन एप्पल सोडा, जिंजर सोडा 20 रुपए गिलास मिलता है। साथ ही संकेत ने छोटी-छोटी नौकरी करने वाले युवाओं को धीरे-धीरे पूंजी बचाकर अपना छोटा-मोटा कारोबार शुरू करने की सलाह दी है। आज नहीं तो कल शुरू किया गया कारोबार जरूर सफल होगा और नौकरी से ज्यादा आमदनी देगा।