Post Office: आज के समय निवेश करना हो तो पोस्ट ऑफिस की स्कीम को काफी भरोसेमंद माना जाता है। पोस्ट ऑफिस की स्कीम्स न सिर्फ निवेश सुरक्षित रहता है बल्कि रिटर्न भी गरंटीड मिलता है। अगर आप पोस्ट ऑफिस की स्कीम में निवेश करने के बारे में सोच रहे हैं तो हम आपको पोस्ट ऑफिस की एक खास योजना ‘ग्राम सुरक्षा योजना’ के बारे में बताने जा रहे हैं। इसमें काफी अच्छे रिटर्न के साथ बीमा का भी लाभ मिलता है।

ग्राम सुरक्षा योजना को पोस्ट ऑफिस की रूरल पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस (RPLI) के अंतर्गत चलाया जाता है। इसमें सिर्फ 50 रुपये यानी लगभग 1500 रुपये हर महीने निवेश करके लाखों रुपये जमा कर सकते हैं। इस योजना को ऐसे लोगों के बनाया गया है, जो लंबे समय के लिए निवेश करते हैं।

इसे भी पढ़ें- Have you sent money to the wrong UPI ID? NPCI has issued a new rule

कौन लोग कर सकते हैं इस स्कीम में निवेश

इस स्कीम में कोई भी भारतीय नागरिक निवेश कर सकता है। निवेशक की उम्र 19 से 55 साल के बीच होनी चाहिए। इस योजना में निवेशक हर महीने, तिमाही, छमाही या सालाना आधार प्रीमियम जमा कर सकता है। इसमें मिनिमम 10000 रुपये और अधिकतम 10 लाख रुपये तक का बीमा क्लेम किया जा सकता है।

रोजाना 50 रुपये जमा करने पर कितना बनेगा फंड

अगर कोई शख्स इस योजना में 19 साल की उम्र से निवेश करना शुरू करता है और 1,515 रुपये हर महीने प्रीमियम भरता है तो 55 से 60 साल की उम्र में उसे 31.6 लाख से 34.6 लाख रुपये मिलेंगे। अगर शख्स 80 साल तक जीवित रहता है तो उसे बोनस के साथ पूरी रकम मिलेगी। वहीं अगर निवेशक की मौत हो जाती है तो यह रकम नॉमिनी दे दी जाती है।

इसे भी पढ़ें- Delhi Weather Update – IMD Predicts Rainfall & Thunderstorms for next 48 Hours

लोन लेने की सुविधा

इस योजना को निवेशक को लोन लेने की भी सुविधा दी जाती है। निवेशक निवेश शुरू करने से 4 साल बाद लोन ले सकता है। अब अगर कोई योजना को आगे  जारी नहीं रखना चाहता है तो वह 3 साल के बाद पॉलिसी को सरेंडर कर सकता है। अगर 5 साल बाद योजना को लिया जाता है तो निवेशक को बोनस के साथ मैच्योरिटी रकम मिलेगी