PM Kisan Samman Nidhi. देश में मोदी सरकार के द्वारा किसानों के लिए कई जबरदस्त योजनाएं हैं। जिसमें से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से करोड़ों किसान जुड़ चुके हैं। सरकार इस योजना के तहत 20वीं किस्त जारी करने का करने जा रही है। जिसका इंतजार लाभार्थियों को काफी समय से है। पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त जून में जारी होनी थी। लेकिन किन्हीं कारणों से यह किस्त जारी नहीं हो पाई । किसानों को उम्मीद है कि सरकार ₹2000 किस्त जुलाई 10 जुलाई के आसपास जारी कर सकती है।
अगर आपके पीएम किसान योजना से जुड़े कुछ काम पेंडिंग है। तो जरूर निपट लें यहां पर योजना से जुड़ी जरूरी जानकारी दे रहे हैं। जिससके बारे में जान कर काम कर सकते हैं। सबसे पहले आप को बताते है कब जारी होगी किस्त
कब जारी होगी 20वीं किश्त
पहले की जारी हुई किश्तों को देखें को सरकार फरवरी, जून और अक्टूबर में योजना की रकम भेजती है। हालांकि। इस बार जून में किश्त नहीं आई है, जिससे किसान परेशान हैं। खबरों में बताया जा रहा है कि 10 जुलाई 2025 में तक सरकार किसानों के खाते में रकम भेज सकती है।
ऐसे चेक करें PM किसान लिस्ट
अगर आप ने आवेदन कर दिया है, जिससे अभी तक लाभ नहीं मिला है, तो 20वीं किस्त भी नहीं मिलेगी। जिससे यहां पर बताए गए प्रोसेस लिस्ट में नाम चेक कर सकते हैं।
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in पर जाएं।
- अब यहां पर FARMERS CORNER में जाएं।
- जहां आप को Beneficiary List पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद में राज्य, जिला, ब्लॉक जैसी जानकारी फिल करें।
- जिसके बाद Get Report का ऑप्सन मिलेगा
- जिसके बाद में लाभार्थी लिस्ट की एक पीडीएफ डाउनलोड हो जाएगी।
- जिसमें नाम, आधार नंबर देखे सकते हैं।
PM Kisan पर ऐसे करें नए आवेदन
- आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in पर जाकर नए Farmer Registration पर जाएं।
- पहली बार में एक खाता बनाएं, जिसमें आईडी पासवर्ड याद रखें।
- जिसके बाद में नाम, आधार, जमीन की डिटेल भरें।
- फिर सबमिट करने के बाद में
- यह फॉर्म राज्य नोडल अधिकारी को भेजा जाएगा
- सरकार के द्धारा वैरिफाई होने पर योजना का लाभ मिलने लगेगा।
किश्त नहीं मिलने पर करें ये काम
किसी किसान ई-केवाईसी, गलत बैंक डिटेल्स, आधार मिसमैच या मोबाइल नंबर की वजह से परेशानी हो रही है, जिससे परेशान मत हो सरकार ने हर किसान को लाभ देने के लिए योजना बनाई है, जिससे आप जिले के POC (Point of Contact) से संपर्क कर सकते हैं।










