PM Kisan Yojana Update: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (Pradhan mantri Kisan Samman Nidhi Yojana) एक महत्वाकांक्षी योजना है। इस योजना को सरकार ने किसानों की आर्थिक मदद के लिए शुरू किया था। इस योजना के तहत किसानों को सालाना 6000 रुपये दिए जाते हैं। ये पैसे 2000 रुपये की तीन किस्तों में किसानों के खाते में भेजे जाते हैं। इस योजना के जरिए किसानों को खेती करने में काफी मदद मिली है। इस योजना के तहत अबतक किसानों को 19 किस्त दी जा चुकी हैं। अब किसानों को 20वीं किस्त का इंतजार है।
इसे भी पढ़ें- अगर है 25 हजार सैलरी तो झट से मिलेगा इतने लाख पर्सनल लोन, जानिए कैसे और जरूरी दस्तावेज
पीएम किसान योजना के तहत किसानों को साल तीन किस्तें दी जाती हैं, जो कि अप्रैल-जुलाई, अगस्त-नवंबर और दिसंबर-मार्च में आती हैं। अब इससे अअनुमान लगाया जा रहा है कि 20वीं किस्त को साल 2025 के अंत तक जारी किया जा सकता है। साथ ही 21वीं किस्त अक्टूबर 2025 तक खाते में भेजी जा सकती है। ऐसे में किसानों को कुछ जरूरी बातों को जान लेना चाहिए।
आधार कार्ड में गलत नाम होने पर किस्त अटक जाएगी
अगर लाभार्थी की दी गई जानकारी और आधार का नाम मिलते नहीं हैं तो उसे किस्त नहीं मिलेगी। वहीं किसी भी तरह की गलती होती है तो किस्त रुक जाएगी। लाभार्थी को आधार के अनुसार नाम को अपडेट करना होगा। इसके लिए लाभार्थी को मोबाइल ऐप के माध्यम से फेस ऑथेंटिकेशन या सीएससी केंद्रों में जाकर बायो ऑथेंटिकेशन के माध्यम से ई-केवाईसी करवाना होगा।
इसे भी पढ़ें- Kia Carens Clavis EV की रेंज का हुआ खुलासा: जानें सभी फीचर्स
कैसे आधार के मुताबिक अपना नाम सही करें
1- किसान पीएम-किसान मोबाइल ऐप पर जाकर फेस ऑथेंटिकेशन पूरा करना होगा।
2- किसान सीएससी केंद्रों में जाकर बायोमेट्रिक सत्यापन के जरिए ई-केवाईसी को पूरा करें।










