PF Balance Check: हर नौकरीपेशा व्यक्ति कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) का सदस्य होता है। पीएफ खाता होने से आपको रिटायरमेंट के बाद काफी आर्थिक मदद मिलती है। वहीं इस समय EPFO की तरफ से कर्मचारियों को 8.25 फीसदी ब्याज दिया जा रहा है। यह ब्याज कर्मचारियों के खाते में जमा होता है। अब अगर आपको अपने खाते का बैलेंस चेक करना है तो 4 तरीकों से चेक कर सकते हैं।

मौजूदा समय में करीब 8 करोड़ एक्टिव कर्मचारियों को ब्याज का फायदा मिलेगा। PPF एक लंबी अवधि निवेश वाली स्कीम है। इससे कर्मचारियों को काफी फायदा मिलता है।

ब्याज कब होगा जमा

EPFO की तरफ से हर महीने ब्याज का कैलकुलेशन किया जाता है। इस ब्याज को साल के अंत में कर्मचारियों के खाते में जमा किया जाता है। खासतौर पर जून से अगस्त के बीच ब्याज को खाते में जमा किया जाता है।

कैसे जानें ब्याज जमा हुआ या नहीं

EPF खाताधारक 4 तरीकों से जान सकते है कि उनके खाते में PPF ब्याज का पैसा जमा हुआ या नहीं-

EPFO की वेबसाइट से

  1. सबसे पहले EPFO की आधिकारिक वेबसाइट epfindia.gov.in पर जाना होगा।
  2. वेबसाइट पर दाईं तरफ  ई-पासबुक ऑप्शन दिखेगा, जिसपर क्लिक करें।
  3. अब अपना UAN, पासवर्ड और कैप्चा दर्ज करके लॉगिन करें।
  4. मोबाइल पर एक OTP आएगा, जिसे दर्ज करना होगा।
  5. अब अपनी पासबुक को देख सकेंगे।

UMANG ऐप

उमंग ऐप पर जाकर  EPFO के सेक्शन के अंदर जाकर ‘View Passbook’ ऑप्शन पर क्लिक करें। आपको अपने PF बैलेंस की जानकारी मिल जाएगी।

SMS

अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के द्वारा  ‘EPFOHO <space> UAN’ टाइप करके 7738299899 नंबर पर मैसेज भेज दें।

मिस्ड कॉल

रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 011-22901406 पर मिस्ड कॉल कर दें।

आपको बता दें कि, SMS या फिर मिस्ड कॉल के माध्यम से आप तभी बैलेंस चेक कर सकते हैं। जब आपकी KYC पूरी होगी। यानी कि आपका  आधार, पैन और बैंक अकाउंट आदि की जानकारी PF से लिंक होनी चाहिए। अगर ये काम कर लिया है, लेकिन आपको रकम जमा नहीं डिझ रही है तो चिंता न करें, क्योंकि सस्टम अपडेट होने में कुछ दिन लगते हैं। अगर ज्यादा दिक्कत हो तो EPFO की वेबसाइट पर ऑनलाइन शिकायत भी कर सकते हैं।

ये बातें रखें ध्यान

  • ब्याज महीने के हिसाब से कैलकुलेट होता है। पर कंपाउंडिंग सालाना की जाती है।
  • नियोक्ता की हिस्सेदारी पर ब्याज नहीं दिया जाता है।
  • अगर सालाना योगदान ₹2.5 लाख के अंदर है तो ब्याज पर कोई टैक्स नहीं लगता है।
  • अगर कोई मेंबर साल के बीच पैसा निकालता है तो उसे उस तारीख तक ही ब्याज दिया जाएगा।