PF Withdrawal New Rules: नौकरी पेशा व्यक्ति की सैलरी का कुछ हिस्सा कर्मचारी भविष्य निधि (PF) में जमा होता है। यह पैसा उनके रिटायरमेंट के समय दिया जाता है। अब जैसे कर्मचारी पीएफ (PF) खाते से पैसा निकालता है तो उसे चिंता करने की जरूरत नहीं है। सरकार ने इसके लिए बड़ी राहत दी है। अब PF का पैसा निकालने के लिए खूब सारे डॉक्यूमेंट को नहीं जमा करना पड़ेगा। अब कोई अतिरिक्त डॉक्यूमेंट दिए बिना आसानी से पैसा निकाला जा सकता है।

इसे भी पढ़ें- Ankita Glamorous & Boldest Bikini Look Goes Viral On Internet-Must See

श्रम और रोजगार मंत्रालय की तरफ से जानकारी दी गई कि अगर कर्मचारी का PF खाता आधार से लिंक है, पैन और बैंक की डिटेल को अपडेट कर रखा है और EPFO में दी गई डिटेल से मेल खाता है तो कुछ ही में पैसा निकाला जा सकता है। 2017 में कंपोजिट क्लेम फॉर्म लाया गया था, जिसकी मदद से शादी, बच्चों की पढ़ाई, घर खरीदने या मेडिकल इमरजेंसी जैसी जरूरतों के लिए PF से पैसा निकाला जा सकता है। इसके लिए मेडिकल सर्टिफिकेट या दूसरे डॉक्यूमेंट भी नहीं दिखाने होते हैं।

PF Withdrawal New Rules

वेरिफिकेशन करना जरूरी

वहीं EPFO ने फ्रॉड को रोकने के लिए ओटीपी और फेस वेरिफिकेशन को जरूरी कर दिया है। ऐसे में आपको अपने खाते को एक्टिव रखना है और साथ ही डिटेल को भी अपडेट रखना है। इस समय 90 फीसदी से ज्यादा PF को ऑनलाइन क्लेम किया जा रहा है। अभी ऑटो-सेटलमेंट होने में सिर्फ 3 दिन का समय लगता है। ऐसे में EPFO पोर्टल पर जाकर अपने UAN, आधार, पैन और बैंक डिटेल्स को जांचकर अपडेट कर लें, जिसे कि जल्दी और आसानी से पैसा निकाला जा सके।

इसे भी पढ़ें- ITR Filing Last Date: क्या बढ़ाई जा सकती है ITR भरने की अंतिम तारीख, जानें एक्सपर्ट का क्या कहना है?

PF का पैसा कैसे निकालें

PF Withdrawal New Rules

PF का पैसा निकालना पहले से ज्यादा आसान हो गया है। EPFO पोर्टल या उमंग ऐप के जरिए UAN और पासवर्ड से लॉगिन करें और साथ ही आधार, पैन और बैंक डिटेल्स लिंक्ड और वेरिफाई करें। Online Services’ में जाकर ‘Claim (Form-31, 19, 10C)’ को चुने। इसके बाद पैसा निकालने की वजह जैसे- शादी, मेडिकल, घर खरीदना बताए और रकम भर दें। इसके बाद आधार OTP या फेस वेरिफिकेशन के साथ फॉर्म को सबमिट कर दें। अगर डिटेल पूरी तरह अपडेट हैं तो बिना डॉक्यूमेंट के 3 दिन में ऑटो-सेटलमेंट के द्वारा पैसा बैंक खाते में आ जाएगा।